21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडियों के दर्शन के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

नवादा : शहर के तीन प्रसिद्ध देवी स्थानों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को लेकर उमड़ पड़ी है. नगर के पार नवादा गया रोड में स्थानीय महिलाओं ने देवी मां की पिंडी का दर्शन किया़ माता की नौ पिंडियों में नौवों रूप का दर्शन कर अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना की. प्राचीन तीनों […]

नवादा : शहर के तीन प्रसिद्ध देवी स्थानों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को लेकर उमड़ पड़ी है. नगर के पार नवादा गया रोड में स्थानीय महिलाओं ने देवी मां की पिंडी का दर्शन किया़ माता की नौ पिंडियों में नौवों रूप का दर्शन कर अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना की.
प्राचीन तीनों देवी स्थानों में स्टेशन रोड और थाना रोड में भी महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सप्तमी से देवी स्थानों पर पूजा को लेकर भीड़ जुटने लगती है. कहा जाता है कि देवी स्थान में पूजा करने पर मां का साक्षात दर्शन होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हालांकि महाष्टमी पर देवी स्थानों में पूजा का विशेष महत्व होने की बात कही जाती है.
गुरुवार को महाष्टमी का दिन भी शुभ माना गया है. हर देवी स्थानों में महिलाओं की भीड़ देखते बन रही है. श्रद्धा का अनूठा स्वरूप इस बात का प्रमाण दे रहा है कि मानों नौ दुर्गा मां अपने भक्तों के लिये साक्षात पधारी हों.ढोल बाजे के साथ लोगों के बीच श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत अनुष्ठान देखने को मिल रहा है. कहा जाता है कि इन देवी स्थानों में पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. नवरात्र पर इन देवी स्थानों को भव्य रूप से सजाया गया. भक्ति गीतों के साथ मां का आराधना करने जुटी महिलाओं की भीड़ देखते बन रहा था.
आकर्षक लग रहे मंदिर
नगर के प्रसाद बिगहा मां दुर्गा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. वहां सुबह से ही स्थानीय लोग पूजा को लेकर मां के स्वर्ण आभूषणों को साफ कर मां को सजाने में जुटे रहे. महिलाएं दिन भर महासप्तमि की पूजा में जुटी रहीं.
शाम होते ही दर्शन को लेकर बच्चे बूढ़े सभी माता के दर्शन के इंतजार में थीं़ प्रसाद बिगहा दुर्गा मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके अलावा नगर के स्टेशन रोड में भी संगमरमर के स्थापित माता दुर्गा की मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया.
इसी प्रकार रेलवे गुमटी के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा का पारंपरिक पूजा करने के लिए श्रद्धालु जुटे रहे. तीन नंबर बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित मां दुर्गा के मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा का पूजा देखनेवालों की भीड़ जुटी रही. पूरे मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया, ताकि श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सके.
शहर में गुरुवार को होनेवाली महाष्टमी की पूजा की तैयारी की गयी़ अष्टमी को मां गौरी के रूप की पूजा की जायेगी़ श्रद्धालुओं की भीड़ खरीदारी को लेकर भी उमड़ी़ नारियल और फलों के अलावा माता पर चढ़ावा के प्रसाद तथा पूजन सामग्री खरीदनेवालों का दिनों भर शहर के बाजारों तांता लगा रहा. बताया जाता है कि महाष्टमी पर मां गौरी की पूजा के दौरान महिलाएं मां दुर्गा की गोद भराई करती हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें