Advertisement
मां दुर्गा का नाव पर आना खेती के लिए शुभ
नवादा. पिछले सात सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग हैं. इस बार एक भी दिन दो तिथियों के साथ नहीं है. संयोग ऐसा कि 21 तारीख से शुरू नवरात्र हर अंग्रेजी तिथि के साथ-साथ चल रहा है. पंडित श्रीपांडेय बताते हैं कि मां दुर्गा का आगमन नाव पर […]
नवादा. पिछले सात सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग हैं. इस बार एक भी दिन दो तिथियों के साथ नहीं है. संयोग ऐसा कि 21 तारीख से शुरू नवरात्र हर अंग्रेजी तिथि के साथ-साथ चल रहा है.
पंडित श्रीपांडेय बताते हैं कि मां दुर्गा का आगमन नाव पर होने से यह खेती के लिए यह शुभ है. उन्होंने बताया कि इस बार सात साल के बाद ऐसा संयोग बना है कि नवरात्रि का हर दिन अलग-अलग तिथियों को पड़ा है. गौरतलब है कि हर बार लोगों में इस बात को लेकर हमेशा ऊहापोह रहती थी कि पर्व में कौन सी तिथि एक-दूसरे से मिल रही है. पुजारी श्रीपंडित ने कहा कि इस बार माता का सुखद आगमन है और किसी प्रकार का विघ्न नहीं है.
इधर दुर्गापूजा समिति की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. न्यू एरिया समिति के सदस्यों ने सड़कों को साफ करने के लिए सुबह से ही अभियान चलाया. शिक्षक संघ के सदस्य एटीएम के पास से गढ़पर गेट तक सफाई में जुटे दिखे. अंशुमान शर्मा के नेतृत्व में हुए सफाई अभियान में मंगल, शंकर, पुष्कर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement