Advertisement
सख्त तलाशी के बावजूद पहुंच रही शराब की खेप !
नवादा : त्योहारी मौसम में पुलिसिया चौकसी को धत्ता बता शराब धंधेबाज धड़ल्ले से शराब की खेप लेकर जिले में दाखिल हो रहे हैं. हालांकि जिले के हर नाके पर सख्त तलाशी ली जा रही है और बाहर से आ रही शराब पकड़ी जा रही है. इसके बावजूद शराब जिले में पहुंच रही है और […]
नवादा : त्योहारी मौसम में पुलिसिया चौकसी को धत्ता बता शराब धंधेबाज धड़ल्ले से शराब की खेप लेकर जिले में दाखिल हो रहे हैं. हालांकि जिले के हर नाके पर सख्त तलाशी ली जा रही है और बाहर से आ रही शराब पकड़ी जा रही है. इसके बावजूद शराब जिले में पहुंच रही है और रोज बिक भी रही है. यह सब कैसे हो रहा है. शायद ही इसका कोई जवाब दे सके.
जानकारी के अनुसार, जिले में कौआकोल, गोविंदपुर,रोह व रजौली में अंतरराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट बने हैं. यहां पुलिस की पहरेदारी है. वाहनों की सघन जांच होती है. शराब की बड़ी खेप इन जगहों पर पकड़ी गयी हैं. एक दिन में दो दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. कई लग्जरी वाहन भी पकड़े गये हैं. बाइक, साइकिल, बस व ट्रक जैसे वाहन भी पकड़े गये हैं. नेताओं के वाहन व अधिकारियों के वाहन सब इसकी जद में आ चुके हैं. इसके बावजूद शराब का आना बंद नहीं हुआ है.
कभी दवा की कार्टन में, तो कभी कोयले के ढेर में मिली शराब
झारखंड से बिहार में शराब लाने के लिए भी अजब-गजब हथकंडे हैं. यह पुलिस के लिए चुनौती है. हालांकि यह हथकंडे तभी उजागर हुए जब पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखायी.
ट्रक पर कोयला और गिट्टी के बीच शराब का छिपा होना, बस और चार पहिया वाहनों में अलग से डिक्की बनाकर शराब रखना, दवा की कार्टून में शराब का होना,घरेलू गैस सिलिंडर में शराब भरा होना, बड़ी गाड़ियों के ट्यूब में शराब भरा होना, फुटबाॅल में शराब भरा होना, एंबुलेस से शराब लाया जाना, दूध के कैरेट में शराब का होना आदि कई ऐसे प्रमाण मिले हैं, जो बताते हैं कि शराब लाने के लिए कई हथकंडे अपानाये जा रहे हैं. इसके लिए गांव की महिलाओं का भी सहारा लिया जाता है.
कोल्ड ड्रिंक्स की शक्ल में भी भेजी जा रही शराब
इनदिनों शराब को पैग बनाकर परोसने की चर्चाएं तेज हैं. बताया जाता है कि धंधेबाज शराब बतौर कोल्ड ड्रिंक भेजने लगे हैं. लिहाजा कोई कोल्ड ड्रिंक पीते पकड़ा जाये और वह शराबी निकले तो इस पर कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए.
आम चर्चाओं पर भरोसा करें तो जिले में हजारों की संख्या में लोग इस धंधे में शामिल हैं. इनदिनों त्योहारीमौसम में इनकी भी जबरदस्त तैयारी है. समय रहते पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज नहीं की तो जिले में शराब की एक बड़ी खेप पहुंच सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement