Advertisement
बच्चों की पढ़ाई व खेतों की सिंचाई, दोनों खस्ताहाल
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए नहीं हो रही पहल गांव में अंधेरा, बच्चों की पढ़ाई व सिंचाई प्रभावित वारिसलीगंज : ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 72 घंटे में ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का सरकारी निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहा है. प्रखंड के पैंगरी गांव में ट्रांसफॉर्मर जले तकरीबन एक माह हो गये […]
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए नहीं हो रही पहल
गांव में अंधेरा, बच्चों की पढ़ाई व सिंचाई प्रभावित
वारिसलीगंज : ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 72 घंटे में ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का सरकारी निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहा है. प्रखंड के पैंगरी गांव में ट्रांसफॉर्मर जले तकरीबन एक माह हो गये हैं.
इससे नाराज लोगों ने वार्ड सदस्या गीता देवी के नेतृत्व में कुमुद रंजन, वृजनंदन प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, संजय कुमार, सुधीर कुमार, आशुतोष कुमार, महेंद्र प्रसाद,अजय कुमार सहित अन्य लोगों ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया. लोगों ने बताया कि बिजली के बिना बच्चों की पढ़ाई तक बाधित है. खेतों का पटवन समेत तमाम काम प्रभावित हैं.
गांव में करीब 70 उपभोक्ता हैं. लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर को बदलने, बीपीएलधारी को कनेक्शन देने, जर्जर बिजली तार को बदलने व पुराने तार को हटाने, उपभोक्ता को मीटर उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी दी, लेकिन इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि दो दिनों के अंदर बिजली नहीं दी गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement