Advertisement
पैसे लेकर भाग रहा भांजा गिरफ्तार, मामा फरार
शर्ट पर मैला होने की बात कह कर ग्रामीण का ध्यान भटकाया गोविंदपुर : बुधवार को ग्रामीणों ने एक लुटेरा को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. सुघड़ी पंचायत सचिव भागीरथ राम ने बताया कि वह पीएनबी बैंक से एक लाख आठ हजार रुपये निकाल कर […]
शर्ट पर मैला होने की बात कह कर ग्रामीण का ध्यान भटकाया
गोविंदपुर : बुधवार को ग्रामीणों ने एक लुटेरा को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. सुघड़ी पंचायत सचिव भागीरथ राम ने बताया कि वह पीएनबी बैंक से एक लाख आठ हजार रुपये निकाल कर अपने घर पहुंचा इसी बीच एक लड़के ने आकर कहा कि आपके शर्ट में मैला लगा है.
वह कपड़ा धोने चापाकल पर गये और बैग वहीं पर रख दिया़ इसी बीच वह लड़का बैग लेकर भागने के लिए बाइक पर बैठ गया़ पंचायत सचिव द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया .इसी बीच बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा. रुपये के साथ पकड़ा गया लड़का अपना नाम विकास कुमार व घर भुनेश्वर जिले के रमना मोड़ का बताया.
थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि लूट के रुपये के साथ पकड़े गये लड़के ने बताया कि भागने वाला युवक उसका मामा है़ दोनों मिल कर रुपये लूटते हैं़ ज्ञात हो कि रुपये लूटने की एक माह में यह दूसरी घटना है. बीस दिन पहले चौक पर से इसी तरह गंदगी लगा कर एक चौकीदार चरित्तर यादव से 3000 रुपये लूट लिये गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement