29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतें हो रहीं ओडीएफ बाजारों में शौचालय नहीं

घरों में शौचालय होने पर भी खुले में जा रहे लोग रजौली बाजार में आनेवाले लोग हलकान रजौली : एक-एक कर कई पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. लेकिन, इनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिनके घरों में शौचालय बन भी गये हैं,उनमें भी अधिकतर लोग शौच के लिए […]

घरों में शौचालय होने पर भी खुले में जा रहे लोग
रजौली बाजार में आनेवाले लोग हलकान
रजौली : एक-एक कर कई पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. लेकिन, इनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिनके घरों में शौचालय बन भी गये हैं,उनमें भी अधिकतर लोग शौच के लिए अब भी बाहर ही जाते हैं. सड़कों की स्थिति इसकी गवाही दे रही है. और तो और रजौली प्रखंड के बाजारों में किसी भी जगह सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
इसके लिए किये गये सारे प्रयास कागजों में ही सिमटे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रखंड को ओडीएफ बनाने का काम तेजी से चल रहा है.
शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. रजौली प्रखंड मुख्यालय के बजरंबली चौक, नीचे बाजार में वर्षो से सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से स्थानीय लोगों सहित बाजार आनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए स्थानीय मुखिया व बीडीओ द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.
प्रखंड के एकमात्र व्यावसायिक बाजार रजौली में लगभग 40 गांव के सैकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन, सुविधा के नाम पर वहां कुछ नहीं है. बाजार में शौचालय के व्यवस्था नहीं रहने के कारण सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का भी यहां कोई असर जनप्रतिनिधियों पर नहीं पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें