18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक और छात्रवृत्ति के रुपये को लेकर घंटों की सड़क जाम

पाली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने का मामला कौआकोल :उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पाली के छात्र-छात्राओं ने पोशाक व छात्रवृति राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर मंगलवार को कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ को बड़राजी बाजार के पास घंटों जाम कर दिया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति पंजी में धांधली […]

पाली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने का मामला
कौआकोल :उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पाली के छात्र-छात्राओं ने पोशाक व छात्रवृति राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर मंगलवार को कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ को बड़राजी बाजार के पास घंटों जाम कर दिया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति पंजी में धांधली कर उन लोगों को पोशाक व छात्रवृति राशि से वंचित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक कक्षा में उपस्थिति नहीं बनाकर अपने कार्यालय में ही उपस्थिति बनाते थे. अभी 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं बता कर पोशाक एवं छात्रवृति राशि से वंचित कर दिया गया. वहीं, ग्रामीण सुनील सिंह,संजय सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों की अनदेखी व विद्यालय प्रधानाध्यापक के मनमानी से बच्चों को सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ा है.
विद्यालय के बच्चों को मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता है. इस कारण सड़क को जाम किया गया है. जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व बीइओ जामस्थल पर पहुंचे व जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया,तब जाकर सड़क जाम को हटाया गया.
गौरतलब है कि गुरूवार को उत्क्रमित मध्य विधालय, बिझो में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान के खिलाफ घटिया भोजन खिलाने व पोशाक व छात्रवृति राशि वितरण नहीं करने को लेकर प्रधानाध्यापक को बंधक बनाकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था. वहीं, शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर बलुआ के प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने कौआकोल-रोह पथ को बलुआ मोड़ के पास जाम कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें