Advertisement
गांववालों की नहीं सुनी जा रही फरियाद
पचंबा गांव के पास सड़क बनाने की मांग प्रखंड मुख्यालय से महज चार किमी दूर पचंबा गांव के पास नदी पर बने पुल के किनारे संपर्क पथ पर गड्ढा हो जाने से आने-जानेवाले लोगों में दुर्घटना का डर लगा रहता है. उक्त गड्ढा जहां एक ओर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, […]
पचंबा गांव के पास सड़क बनाने की मांग
प्रखंड मुख्यालय से महज चार किमी दूर पचंबा गांव के पास नदी पर बने पुल के किनारे संपर्क पथ पर गड्ढा हो जाने से आने-जानेवाले लोगों में दुर्घटना का डर लगा रहता है. उक्त गड्ढा जहां एक ओर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, वहीं अपराधियों के लिए यह पथ लाभदायक साबित होता है.
इस पथ से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांवों की आबादी के लिए यह सड़क एकमात्र यातायात का साधन है. सड़क के किनारे बने गार्डवाल टूट जाने से सड़क का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. जानकारी हो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते पुलिस प्रशासन को भी गश्ती करने के लिए यह सड़क लाभदायक साबित हो रही थी. हाल के दिनों में इस पथ की हालत जर्जर हो जाने के कारण पुलिस को भी भारी परेशानी हो रही है. अगर, कोई बीमार पड़ गया, तो फिर पूरे गांव के लोग परेशान हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement