Advertisement
लूटे गये वाहनों के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
गया रेलवे स्टेशन से नवादा लाये जा रहे ऑटो की हुई थी चोरी कांड का उद्भेदन करनेवाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत नवादा : पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए लूटे गये एक ऑटो व एक बाइक के साथ तीन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस उद्भेदन से कई […]
गया रेलवे स्टेशन से नवादा लाये जा रहे ऑटो की हुई थी चोरी
कांड का उद्भेदन करनेवाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
नवादा : पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए लूटे गये एक ऑटो व एक बाइक के साथ तीन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस उद्भेदन से कई वाहन लूट कांडों का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.
सोमवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता कर एसपी विकास बर्मन ने बताया कि 20 अगस्त 2017 को गिरोह के छह अपराधियों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर से ऑटो संख्या बीआर-02 पीए/4072 को नवादा के लिए रिजर्व कर लाया था.
नवादा पहुंचने के पहले चातर मोड़ से चातर गांव जानेवाले रास्ते में लगभग डेढ़ किमी अंदर ले जाकर अपराधियों ने चालक का हाथ पैर बांध कर धान के खेत में फेंक दिया था व चालक से 1600 रुपये, मोबाइल तथा ऑटो लेकर भाग गये थे़ ग्रामीणों ने जब सुबह खेत में चालक को देखा तब उसे खोल कर हिसुआ थाना पहुंचाया. वहां चालक के फर्द बयान पर हिसुआ थाना में कांड संख्या 174/17 अज्ञात वाहन लुटेरों के विरुद्ध दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस वाहन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी़
थानाध्यक्ष राजदेव साव ने लुटे गये ऑटो को नवादा शहर में नगर थाना क्षेत्र के महुली निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव, जो चालक था उसको गिरफ्तार करते हुए ऑटो को बरामद कर लिया गया. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में शामिल कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पटवा सराय निवासी महेंद्र यादव के पुत्र केबी यादव तथा महुली निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र सरोज यादव उर्फ शाको यादव को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी श्री बर्मन ने बताया कि ऑटो खरीदने वालों के अलावा अन्य वाहन लुटेरों को चिन्हित कर लिया गया है़ एसपी ने बताया कि इसके पूर्व भी इन लुटेरों ने सामान लदा एक पिकअप वाहन को लूट लिया था. उन्होंने कहा कि लूटकांड का उद्भेदन करनेवाले हिसुआ थानाध्यक्ष राजदेव साव को 5000 रुपये तथा टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा तथा हिसुआ थानाध्यक्ष राजदेव साव सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement