17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में युवाओं को रिझा रही बुलेट

नवादा की सड़कों पर दौड़ रही 500 से अिधक बुलेट युवा वर्ग की पहली पसंद बनी राॅयल एनफील्ड बाइक के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता नवादा : दशकों पूर्व टीवी पर प्रचार करनेवाले बोल्ड फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के शब्द अब लोगों को याद आने लगे हैं. इसमें बुलेट के प्रचार में वह कह कहते थे […]

नवादा की सड़कों पर दौड़ रही 500 से अिधक बुलेट
युवा वर्ग की पहली पसंद बनी राॅयल एनफील्ड
बाइक के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता
नवादा : दशकों पूर्व टीवी पर प्रचार करनेवाले बोल्ड फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के शब्द अब लोगों को याद आने लगे हैं. इसमें बुलेट के प्रचार में वह कह कहते थे कि बुलेट जानदार सवारी-एक शानदार सवारी. पूरी तरह से मर्दाना बाइक के रूप में विख्यात बुलेट अब युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. महंगे स्पोर्ट्स बाइक को छोड़ कर लोग रायल एनफील्ड बुलेट को खरीदने में जुटे हैं. हालांकि, जिले में बुलेट का शोरूम नहीं रहने के कारण लोग बिहारशरीफ, पटना, गया, बेगुसराय, हाजीपुर तथा दरभंगा तक जाकर बुलेट की खरीद कर रहे हैं. वैसे नवादा के बगल में झारखंड पड़ने से लोग वहां के विभिन्न जिले कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद, रांची तथा बोकारो से भी बुलेट की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
शोरूम नहीं रहने के बावजूद लोगों की बुलेट प्रेम में कोई कमी नहीं है. बुलेट बाइक के प्रति इतना रूझान है कि अब नवादा में शोरूम की जरूरत महसूस होने लगी है. बुलेट के बढ़ते क्रेज ने इस बात को साबित कर दिया है कि आज भी बुलेट वाकई शान की सवारी है. अन्य बाइकों की सवारी करने के बाद जब बुलेट की सवारी करने पर एक अलग ही इमेज बन जाता है. जो मर्दाना होने का अहसास दिलाता है. यह बिल्कुल सत्य है कि बुलेट चलानेवालों के अंदर एक अच्छी इमेज नजर आती है.
वर्तमान में नवादा शहर में करीब 500 बुलेट सड़कों पर दौड़ रही है.सड़कों पर जब बुलेट गुजरती है, तो दूर से ही पता चल जाता है कि बुलेट आ रही है. उसका मर्दाना रौब व भड़भड़ाती आवाज स्वतः भीड़ में जगह बना लेती है़ बुलेट को लोग सड़कों की शान भी कहते हैं. बुलेट चलानेवालों का सीना ऊंचा रहता है और एक अलग ही शान चेहरे पर झलकती है. उसकी रोबदार आवाज इस बात का अहसास दिलाती है कि बुलेट गुजर रही है.
केटीएम-200 की तुलना में बेहतर है बुलेट
बाजार में महंगी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी की केटीएम- 200 से बेहतर साबित हो रहा है क्लासिक -350 व बुलेट-350 मॉडल बाइक. कंपनी ने इसके लिए तुलनात्मक डेमो भी लांच कर रखी है, जो गूगल पर देखा जा सकता है. अगले साल 2018 में राॅयल एनफील्ड का नया माॅडल व महंगी बाइक 750 सीसी लांच होनेवाली है़ इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये होगी.
विलुप्त होती जा रही बुलेट को कंपनी ने फिर से एक नया लुक देकर सामान्य बाइक व स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में आसान स्टार्टिंग की सुविधा के साथ अन्य कई परिवर्तन कर बाजार में उतारे जाने से यह लोगों की पहली पसंद बन गयी. पूर्व में बुलेट स्टार्ट करना काफी मुश्किल होता था. लेकिन, कंपनी ने उसमें परिवर्तन कर सेल्फ स्टार्टिंग की सुविधा दे दी है. इससे हर लोग आसानी से चला सकते हैं. धीरे-धीरे बुलेट की दुनिया में एक नयी क्रांति आने लगी है. भले ही बुलेट के लिये पार्ट्स और सर्विसिंग में परेशानी है, पर उस परेशानी को झेलने के लिए भी लोग तैयार हैं.
बाजार में हैं 11 मॉडल
वर्तमान में रायल एनिफिल्ड की बुलेट 11 मॉडल में बाजार में उपलब्ध है. इसमें रॉयल एनिफिल्ड बुलेट-350 व 500 सीसी, क्लासिक- 350 व 500 सीसी, थंडर बर्ड- 350 व 500 सीसी, हिमालयन, क्लासिक डिजर्ट स्ट्रोम, क्लासिक स्क्वाड्रोन ब्लू, क्लासिक क्रोम तथा कंटिनेंटल जीटी मॉडल हैं. इसमें सबसे कम कीमत की रॉयल एनिफिफिल्ड बुलेट-350 सीसी एक लाख 13 हजार की है.कंटिनेंटल की कीमत जीटी दो लाख आठ हजार 900 सौ रुपये है.
बुलेट की अधिकता से ध्वनि प्रदूषण का खतरा
बुलेट की बढ़ती संख्या से शहर में ध्वनि प्रदूषण का खतरा बढ़ना लगा है. लोग या तो शान के लिए बाइक की आवाज बढ़ा ले रहे हैं या कंपनी आवाज बढ़ा कर दे रही है. खैर, जो भी हो पर, इसकी आवाज से कानों को खतरा जरूर है. बुलेट जब सड़क से गुजरती है, तो कान को बंद कर लेना पड़ता है. युवा वर्ग तो जान बूझ कर आवाज को बढ़ा कर रखते हैं. ताकि, लोगों को पता चल सके कि फलां व्यक्ति बुलेट से जा रहा है.
क्या कहते हैं बुलेट बाइक के शौकीन
बुलेट रखने का शौक कई वर्षों से था. परंतु, उसकी बनावट और स्टार्टिंग की परेशानी से नहीं खरीद रहा था़ अब इन .सभी समस्याओं से कंपनी ने निजात दिला दिया है़ इससे बुलेट रखने का शौक अब पूरा हो गया है.
श्रवण कुमार,पार नवादा
बुलेट खरीदने का शौक ऐसा सवार हुआ कि चार साल पूर्व इसके लिए झारखंड के हजारीबाग चले गये थे़ वहां से खरीद कर बुलेट लाये हैं. यह शौक गांव में कुछ लोगों के पास बुलेट देख कर हुआ था. आज इससे बेहतर कोई बाइक नहीं है.
संजीत कुमार उर्फ छोटे,न्यू एरिया नवादा
बाइक तो हमारे पास यामहा की एफजेड स्पोर्ट्स भी है़ पर, बुलेट चलाने का शौक था. कंपनी ने जब नयी सुविधाएं दीं, तो मिलिटरी कलर की बुलेट खरीदी है़ , इस रंग का शौक मिलिटरीवालों को देख कर हुआ था. .
दाउद खान, पार नवादा
बुलेट में सर्विसिंग और पार्ट्स की समस्या जरूर है़ पर, जो उसकी शान है उसके सामने यह समस्या झेलने को तैयार हैं. हमने अपना पुराना बुलेट बेच कर अब फिर से नया बुलेट लेने के लिए लेटेस्ट मॉडल का इंतजार कर रहा हूं. महीनों नंबर लगाने के बाद शोरूम में नंबर आता है.
आशुतोष चंद्रा, वीआइपी कॉलोनी नवादा
क्या कहते हैं अधिकारी
बुलेट की आवाज में कोई ध्वनि प्रदूषण की समस्या नहीं है.कंपनी ने निर्धारित साउंड डिसेबल प्रूफ कर उसे लांच किया है. वैसे यदि आवाज जिस बुलेट में अधिक होती है उसका साइलेंसर लोग खोल देते हैं. जांच में पकड़े जाने पर वैसे लोगों के िखलाफ कार्रवाई की जायेगी.
ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें