18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौली में चलाये जा रहे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम

सभी नर्सिंग होम झाेलाछाप डाक्टरों के जिम्मे डिलेवरी से लेकर होता है सभी ऑपरेशन अवैध नर्सिंग होम संचालन में नर्स,आशा की भूमिका भी संदेह के घेरे में रजौली : प्रखंड में इन दिनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन बेरोकटोक जारी है. दिन-प्रतिदिन नर्सिंग होम की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है. इन नर्सिंग होम में […]

सभी नर्सिंग होम झाेलाछाप डाक्टरों के जिम्मे
डिलेवरी से लेकर होता है सभी ऑपरेशन
अवैध नर्सिंग होम संचालन में नर्स,आशा की भूमिका भी संदेह के घेरे में
रजौली : प्रखंड में इन दिनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन बेरोकटोक जारी है. दिन-प्रतिदिन नर्सिंग होम की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है. इन नर्सिंग होम में गर्भपात, डिलेवरी सहित ऑपरेशन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. रजौली बाजार में लगभग दर्जनों अवैध नर्सिंग होम है.
एक भी नर्सिंग होम में न तो दक्ष डाॅक्टर है और न ही नर्सिंग स्टाफ. इन सभी कि देखरेख झोला-छाप डाॅक्टर करते हैं.बिना सोचे-समझे ऑपरेशन भी कर देते हैं. अभी तक लगभग एक दर्जन से अधिक मामला ऐसे हैं, जिनमें इन झोला-छाप डाॅक्टरों ने जच्चा-बच्चा की जान ले ली है. कई ऐसी खबरें अखबार के पन्नों में सुर्खियां बनती है. लेकिन एक बार भी इन अवैध नर्सिंग होम को बंद कराना या जांच करना अधिकारी मुनासिब नहीं समझते हैं.
किसी भी नर्सिंग होम में आपातकालीन सुविधा नहीं़ रजौली में जितने भी नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है . उनमें से एक में भी आपातकालीन सुविधा उपलब्ध नहीं है. एक भी नर्सिंग होम में ना तो ऑक्सीजन है और ना ही वेंटिलेटर मशीन. इसके बाद भी बिना सोचे-समझे ऑपरेशन कर देते हैं.
अवैध नर्सिंग होम के संचालन में सरकारी अस्पताल की नर्स व आशा कार्यकर्ताओं की भी भूमिका संदेह के घेरे में है .नाम न छापने की शर्त पर एक आशा कार्यकर्ता को एक मरीज भेजने पर एक हजार रुपये कमीशन मिलता है. इस कार्य में कई नर्स व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं.
नर्सिंग होम की निबंधन की जानकारी नहीं़ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक नंदकिशोर चौधरी ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम की जानकारी है, लेकिन इसमें कितना का निबंधन हो गया है या नहीं हुआ है, इसकी हमें जानकारी नहीं है. जिला में सभी नर्सिंग होम का निबंधन कराना है लेकिन अभी तक एक भी नर्सिंग होम संचालक मेरे पास नहीं आया है.
नर्सिंग होम के निबंधन की होगी जांच़ रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम के संचालन की सूचना है. जल्द ही टीम गठित कर नर्सिंग होम के निबंधन से संबंधित जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें