Advertisement
जिले के 115 स्थानों पर 302 मजिस्ट्रेट तैनात
सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी व सादे लिबास में तैनात अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे नजर नवादा : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 151 महत्वपूर्ण एवं […]
सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी व सादे लिबास में तैनात अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे नजर
नवादा : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 151 महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर 302 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
24 घंटे गश्ती के लिए दल में 12 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसीएलआर वीरेंद्र कुमार को नगर थाना में सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है. पर्याप्त संख्या में जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के साथ-साथ सादे लिबास में भी पुलिसबलों की तैनाती रहेगी. ऐहतिहात के तौर पर पूरे जिले में कैंप कोर्ट का आयोजन कर धारा 107 के तहत सैंकड़ों लोगों से बांड भरवाये गये हैं. प्रशासन ने अपनी सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया है तथा असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
बकरीद पर्व के दौरान पूरे जिले की गतिविधियों पर पल-पल की नजर रखने के लिए समाहरणालय में 24 घंटे कार्य करनेवाले जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.इसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी परिस्थिति से निबटने को 11 सुरक्षित दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी होंगे.
डीपीआरओ परिमल कुमार स्ट्राइकिंग मजिस्ट्रेट के रूप में रहेंगे. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहकर अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए नियंत्रण कक्ष से सदैव संपर्क में रहेंगे.
जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, चिकित्सक दल व जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस, वज्रवाहन आदि की 24 घंटे तैनाती रहेगी. विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या व दुर्घटना के लिए फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है. इसका मोबाइल नंबर 7033095811,7033095812 है.
डीएम लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
डीएम ने सभी स्थानों के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंच कर उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा है कि शरारती, उपद्रवी असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी निगरानी रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर ऐसे तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई अवश्य करें. उन्होंने कहा है कि वह पर्व के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement