कड़ी सुरक्षा में शहर के पांच स्थान
नवादा : रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकालने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के पांच स्थानों से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा लगभग पांच घंटों तक शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी. पार नवादा क्षेत्र में सद्भावना चौक, गया रोड, देवी स्थान, रेलवे क्रॉसिंग, बजरंगनगर व मस्तानगंज से शोभायात्रा निकाली जायेगी. पुरानी बाजार से निकाली जाने वाली शोभायात्रा बाजार में भ्रमण करेगी. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ने बताया कि सद्भावना चौक से दोपहर एक बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी.
यह देवी स्थान के पास डेढ़ बजे पहुंचेगी. उसके बाद दो बजे रेलवे गुमटी व बजरंग नगर के पास से शोभायात्रा निकलेगी. तीनों स्थानों की शोभायात्रा एकत्रित हो कर मस्तानगंज पहुंचेगी, जहां से तीन बजे से अंसार नगर, बुंदेलखंड आदि मुहल्ला होते हुए शोभ मंदिर में शाम छह बजे तक समाप्त होगी. इधर, पुरानी बाजार बजरंगबली मंदिर से बाजार में शोभायात्रा निकालने का समय दोपहर एक बजे से तय किया गया है. सद्भावना चौक पूजा समिति से दिलीप साव, जितेंद्र कुमार, देवी स्थान से रवि साव, बंटी सिंह, अमर सिंह रेलवे क्रॉसिंग से जीतू स्वर्णकार, सुजीत कुमार व फुल्टन आदि तैयारी में जुटे हैं.