Advertisement
जिले के हैंडबॉल खिलाड़ियों ने की ट्रेनिंग केंद्र खोलने की मांग
नवादा नगर. जिला के हैंडबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवासीय हैंडबॉल प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये जाने की मांग खिलाड़ियों ने किया. डीएम कौशल कुमार से खिलाड़ियों का प्रतिनिधि मंडल मिल कर जिला में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये जाने के लिए अनुशंसा करने की मांग किया. हैंडबॉल कोच संतोष कुमार […]
नवादा नगर. जिला के हैंडबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवासीय हैंडबॉल प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये जाने की मांग खिलाड़ियों ने किया. डीएम कौशल कुमार से खिलाड़ियों का प्रतिनिधि मंडल मिल कर जिला में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये जाने के लिए अनुशंसा करने की मांग किया.
हैंडबॉल कोच संतोष कुमार ने कहा कि जिला के दर्जनों हैंडबॉल खिलाड़ी अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीतने का काम कर रहे हैं. राज्य के सबसे बेहतर टीमों में नवादा के बालक व बालिका टीम अपना प्रदर्शन करती रही है. जिला में खेल को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की जरूरत है. प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के लिए रजौली इंटर स्कूल में स्थान देने के लिए वहां के प्राचार्य के द्वारा अनुमति दिया गया है.
इसके अलावे रजौली विधायक प्रकाशवीर पहले हीं इसके लिए अपनी सहमति दे चुके हैं. खिलाड़ियों ने डीएम से मिल कर हैंडबॉल के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग को अनुसंशा करने की मांग किया. डीएम कौशल कुमार ने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही. खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मंडल में संतोष कुमार वर्मा, अमन कुमार, सुमन कुमार, मोनिका कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति, शिवानी आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement