29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान पाकर गदगद हुए बच्चे

नवादा : समाहरणालय सभागार में 28 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश ने भी बच्चों को सम्मानित किया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों में कुछ कर […]

नवादा : समाहरणालय सभागार में 28 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश ने भी बच्चों को सम्मानित किया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों में कुछ कर गुजरने की क्षमता है़ बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय था़
इसी तरह मेहनत करें, आसमान को छूने का लक्ष्य रखें. उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि आप बेहतर करें, हम बेहतर मंच देंगे. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रंगकर्मी श्रवण कुमार वर्णवाल एवं अफसर नवाब की सराहना की.
कार्यक्रम के संचालक श्री वर्णवाल ने बताया कि सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल व संस्था के बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया था. इसमें लावण्या राज, आद्या बर्मन, ग्रेसी, आयूषी राज, कायनात नादरा के साथ-साथ अभ्यास मध्य विद्यालय, गांधी इंटर विद्यालय, हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, उत्क्रमित उर्दू कन्या मध्य विद्यालय, ईराकी उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल, गोविंदपुर राजकीय मध्य विद्यालय, देहली पब्लिक स्कूल, जीवन दीप पब्लिक स्कूल व म्यूजिक एवं डांस संस्थाओं के बच्चों ने भी भाग लिया. मौके पर रंगकर्मी अफसर नवाब, संगीत प्रसाद, हसनैन शाहिद के साथ-साथ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, निदेशक एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें