Advertisement
पड़ाव होने पर भी सड़कों पर खड़ी की जा रहीं बसें
नवादा : शहर को स्वच्छ व सुसज्जित बनाने के लिए केवल प्रशासन ही नहीं आमलोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है. परंतु, यहां लोगों में केवल स्वार्थ की भावना है. लोग अपने फायदे के लिए दूसरों की परवाह नहीं करते हैं. फलतः आये दिन नवादा शहर जाम के मकड़जाल में उलझा रहता है. यहां […]
नवादा : शहर को स्वच्छ व सुसज्जित बनाने के लिए केवल प्रशासन ही नहीं आमलोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है. परंतु, यहां लोगों में केवल स्वार्थ की भावना है. लोग अपने फायदे के लिए दूसरों की परवाह नहीं करते हैं. फलतः आये दिन नवादा शहर जाम के मकड़जाल में उलझा रहता है.
यहां के लोगों द्वारा सड़कों के किनारे इस कदर वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है कि पूरी यातायात व्यवस्था ही प्रभावित हो जाती है. जब प्रशासन ने इसमें सुधार लाने का प्रयास शुरू किया, तो लोगों को अकबकाहट होने लगी. शहर के मेन रोड व प्रसाद बिगहा सहित अस्पताल रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड, सोनार पट्टी रोड, पार नवादा पुरानी रजौली स्टैंड, सद्भावना चैक, लाल चौक से पुल तक, इंदिरा गांधी चौक, गढ़पर नारदीगंज रोड, कलाली रोड वी-मार्ट रोड, भगत सिंह चौक तथा पटना स्टैंड आदि इलाके आज भी अवैध पार्किंग की गिरफ्त में हैं.
बगैर कार्रवाई किये इससे निजात पाना मुश्किल है. दो दिनों से शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ अवैध पार्किंग पर रोक से कुछ हद तक शहर व्यवस्थित नजर आने तो लगा है, परंतु इसमें प्रशासनिक डंडा का प्रयोग कब तक किया जा सकता है. इसके लिए लोगों को स्वयं पहल करने की जरूरत है.
प्रजातंत्र चौक से भगत सिंह चौक तक दिक्कत
शहर के कुछ इलाकों में स्थिति इतना भयावह है कि वहां स्टैंड रहते भी लोग सड़कों पर ही बसों को खड़ा कर पैसेंजर चढ़ाते व उतारते हैं.
इसमें भगत सिंह चौक के समीप पटना स्टैंड सबसे प्रमुख है. यहां सुबह होते ही सड़कों पर बड़े वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. दुर्भाग्य इस बात कि है कि सुबह जब स्कूली बच्चों के वाहनों का गुजरने का समय होता है, तो प्रजातंत्र चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक यात्री बसों का साम्राज्य कायम हो जाता है. इससे उनके स्कूल जाने में परेशानी हो जाती है. समाहरणालय पर पुलिस के रहते भर में ऐसी बसें खड़ी कर दी जाती हैं. इसके अलावा नवादा-जमुई पथ पर रेलवे क्राॅसिंग व हेड पोस्टआफिस के पास भी यात्री बसों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे लोगों को दिक्कत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement