Advertisement
नये पुल के रहते पुराने पुल से दौड़ रहे थे वाहन
हिसुआ : हिसुआ-नवादा पथ पर धनार्जय नदी पर नये पुल के रहते पुराने खानपुर पुल से वाहन दौड़ रहे थे. लेकिन नये पुल को चालू करने की पहल नहीं हो रही थी. आठ साल पहले हिसुआ-नवादा- सिकदंरा पथ के निर्माण और चौड़ीकरण के समय पुल बना था. लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने से पहुंच पथ […]
हिसुआ : हिसुआ-नवादा पथ पर धनार्जय नदी पर नये पुल के रहते पुराने खानपुर पुल से वाहन दौड़ रहे थे. लेकिन नये पुल को चालू करने की पहल नहीं हो रही थी. आठ साल पहले हिसुआ-नवादा- सिकदंरा पथ के निर्माण और चौड़ीकरण के समय पुल बना था. लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने से पहुंच पथ का निर्माण नहीं होने से पुल की उपयोगिता नहीं रह गयी थी.
पुराने पुल की हालत खराब होने के बाद भी प्रशासन के स्तर से पहुंच पथ के निर्माण के लिये कोई पहल नहीं की गयी. अगर प्रशासन ने गंभीरता से पहल की होती तो आठ साल पहले ही नया पुल चालू हो जाता. लोग यह सवाल खड़ा कर रहे है कि सवारी वाहन, स्कूली वाहन के चढ़ने पर यदि पुल की यह गति होती तो आज एक बड़ा हादसा होता. लेकिन चीनी लदा ट्रक ही हादसे का शिकार हुआ.
पुल धंसने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय : धनार्जय नदी पर खानपुर पुल के धंसने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ व नये पुल के दोनों ओर मिट्टी की भराई की गयी. इससे टेंपो व बाइक का परिचालन संभव हो सका. लेकिन इस पुल पर से बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. पुल के पूर्वी छोर पर मिट्टी की काफी दूर तक भराई की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement