Advertisement
किसानों को समय पर मिले डीजल अनुदान
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश नवादा : जांच के नाम पर डीजल अनुदान की राशि देने में विलंब नहीं होनी चाहिए. उक्त निर्देश डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में […]
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
नवादा : जांच के नाम पर डीजल अनुदान की राशि देने में विलंब नहीं होनी चाहिए. उक्त निर्देश डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पात्र किसानों कोससमय डीजल अनुदान की राषि उपलब्ध हो जानी चाहिए. गौरतलब है कि 80354 हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी है जो लक्ष्य का 100.4 प्रतिशत है. अगस्त माह में 300.1 एमएम वर्षापात के विरूद्ध 159.6 एमएम वर्षा हुई है. डीएम ने निर्देश दिया कि पानी के अभाव में धान की खेती प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं: खाद की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उर्वरक की कोई कमी नहीं है. साथ ही अतिरिक्त खाद मांग भी कर ली गयी है. डीएम ने निर्देश दिया कि खाद की कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखें. प्रति सप्ताह खुदरा विक्रेताओं की स्टाॅक पंजी जांच कर प्रतिवेदन दें. किसानों को निर्धारित दर पर ही खाद उपलब्ध हो, इसे भी सुनिश्चित करेंगे.
25 अगस्त से चलेगा पशुओं का टीकाकरण अभियान : पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि वर्षा के मौसम को देखते हुए पशुओं में संक्रमण आदि बीमारियां से बचाव हेतु ससमय सभी आवश्यक उपाय किये जाये. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त से पशुओं का टीकाकरण अभियान जिले में शुरू होगा. सिंचाई विभाग के समीक्षा केक्रम में डीएम ने कहा कि सिल्टेशन के कारण नहरों में पानी अवरुद्ध न हों इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें.
बंद पड़े नलकूपों को विशेषकर विद्युत दोष से बंद नलकूपों को कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई आपस में समन्वय कर अविलंब ठीक करेंगे. डीएम ने कहा कि वर्तमान में जो भी नलकूप चालू हैं, उससे अधिक से अधिक खेतों में सिंचाई उपलब्ध करवाये. जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिले में समग्र गव्य विकास योजना अंतर्गत दो गाय, पांच गाय, दस गाय और बीस गाय खरीदने हेतु अनुदान दिया जा रहा है.
इ-किसान भवनों के कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश: डीएम ने बन रहे इ किसान भवनों के कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत जिले के किसानों को आम, अमरूद, केला,पपीता की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देष दिया.
डीएम ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के वातावरण एवं परिस्थितियों को देखते हुए कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारे ताकि स्थानीय परिस्थिति में किसानों को अपने उपज का उचित लाभ मिल सके.
बैठक में ये रहे मौजूद : बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, कार्यपालक अभियंता सिंचाई, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement