Advertisement
पंचायत में नहीं बनी बात पुलिस ने करायी शादी
मोकरबा चौक मुहल्ले में प्रेम-प्रसंग का मामला हिसुआ : दिन भर चली पंचायत से मामला का हल नहीं होने पर मुहल्ले के लोगों ने ने पुलिस बुला कर दो प्रेमियों का निकाह कराया. मामला हिसुआ के मोकरबा चौक मुहल्ले की है. पंचायत में ही युवक व युवती को बुला कर दोनों की शादी रचायी गयी. […]
मोकरबा चौक मुहल्ले में प्रेम-प्रसंग का मामला
हिसुआ : दिन भर चली पंचायत से मामला का हल नहीं होने पर मुहल्ले के लोगों ने ने पुलिस बुला कर दो प्रेमियों का निकाह कराया. मामला हिसुआ के मोकरबा चौक मुहल्ले की है. पंचायत में ही युवक व युवती को बुला कर दोनों की शादी रचायी गयी. उसी मुहल्ले के मो अनवर के पुत्र मो एजाज व मो इदरीश की पुत्री आयशा परवीन के बीच प्रेम संबंध था. दोनों आपस में शादी करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन परिजन एक ही मुहल्ले के निवासी होने की वजह से दोनों की शादी रचाने काे तैयार नहीं थे.
दोनों परिवार में भी विवाद बढ़ता जा रहा था. वार्ड पार्षद मनोज कुमार व समाजसेवियों की पहल पर मामला सुलझाने के लिए पंचायत हुई. दिन भर माथापच्ची करने के बाद भी मामला नहीं सुलझा. लोग दोनों की शादी परिजनों की रजामंदी से कराना चाह रहे थे.
बाद में पुलिस को बुलाया गया. पुलिस की उपस्थिति में दोनों की शादी करायी गयी. पंचायत में लड़का-लड़की दोनों को बैठा कर परिजनों की रजामंदी ली गयी. देनमोहर तय हुआ और फिर शादी करा दी गयी. हिसुआ छोटी मस्जिद के मौलाना काजी इस्लामुल हक ने निकाह कराया. मौके पर वार्ड पार्षद मनोज कुमार, पार्षद मो असगर अली, मो मोख्तार, मो मोइन. मो ताहिर, अब्दुल अजीज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement