Advertisement
पीएचसी में तैनात होंगे जवान, लगेंगे कैमरे
आगजनी व तोड़-फोड़ के बाद बंद था स्वास्थ्य केंद्र डीएम ने कराया चालू कर्मचारियों की दर्ज होगी बायोमीटरिक उपस्थिति नवादा : असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी व तोड़-फोड़ की घटना के बाद कई दिनों से बंद पड़े नरहट पीएचसी को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार से शुरू कराया. डीएम ने सिविल सर्जन सहित सभी पदाधिकारियों […]
आगजनी व तोड़-फोड़ के बाद बंद था स्वास्थ्य केंद्र डीएम ने कराया चालू
कर्मचारियों की दर्ज होगी बायोमीटरिक उपस्थिति
नवादा : असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी व तोड़-फोड़ की घटना के बाद कई दिनों से बंद पड़े नरहट पीएचसी को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार से शुरू कराया. डीएम ने सिविल सर्जन सहित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति मद से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा को भी हटा कर दूसरे प्रभारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अस्पताल में सभी डॉक्टरों व कर्मियों की अनिवार्य रूप से बायोमीटरिक उपस्थिति होगी. उसका प्रतिवेदन नियमित रूप से मुख्यालय में उपलब्ध करायें.
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि तत्क्षण प्रभाव से एंबुलेंस सेवा भी बहाल करें. डीएम ने बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन नियमित रूप से पीएचसी का निरीक्षण करेंगे.
सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने स्तर से स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि शुभारंभ के दिन जिस प्रकार स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई है, उसी प्रकार की साफ-सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को स्वास्थ्य केंद्र में एक-चार का पुलिस बल स्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार अविलंब अस्पताल गार्ड की भी प्रतिनियुक्ति करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement