Advertisement
अनुशासन का दामन थाम चढ़ें सफलता की सीढ़ी
उत्साहवर्द्धन. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम ने बच्चों को दी नसीहत, कहा नवादा : अनुशासन सफलता की कुंजी है. इसके बगैर जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है.ह र बच्चों को चाहिए कि वह मेहनत करें. अनशासन में रहेंगे, तो सफलता कदम चूमेगी. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने सोमवार को […]
उत्साहवर्द्धन. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम ने बच्चों को दी नसीहत, कहा
नवादा : अनुशासन सफलता की कुंजी है. इसके बगैर जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है.ह र बच्चों को चाहिए कि वह मेहनत करें. अनशासन में रहेंगे, तो सफलता कदम चूमेगी.
यह बातें डीएम मनोज कुमार ने सोमवार को जिले के नगर भवन में प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिले के बच्चों से कहीं. उन्होंने कहा कि तीन सालों से वह निरंतर प्रभात खबर के इस सामाजिक सरोकार के आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं. जिले के स्कूली बच्चों के साथ बिताया जानेवाला यह पल उनके लिए भी यादगार होता है.
उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की. कहा कि सात निश्चय जैसी योजना से सरकार ने मेहनती लड़के-लड़कियों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराया है. बच्चों को इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए. पढ़ाई के अलावा खेलकूद में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते रहें.
आगे बढ़ने की कामना
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि प्रभात खबर के आयोजन में शरीक होना उनके लिए सुखद है. प्रतिभा सम्मान का यह आयोजन पूरे प्रदेश में पिछले छह सालों से किया जा रहा है. इसमें खासकर, गांव के स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों के लिए अवसर उपलब्ध कराना बड़ी बात है. उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की. सोमवार को नगर भवन के मंच से लगभग 300 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मॉडर्न स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के बच्चों को आगे बढ़ने के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं. शैक्षणिक क्षेत्र में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस तरह के सम्मान पाने का हकदार बनते रहेंगे. कार्यक्रम में सदर एसडीओ राजेश कुमार ने भी हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement