Advertisement
संगीत व नृत्य से कार्यक्रम का आगाज
नवादा :नगर भवन में सम्मान पानेवाले बच्चों व अभिभावकों की भीड़ से थी. करीब 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जो नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया उसने पूरे माहौल को ही बदल दिया़ एक तरफ यह बच्चे, जो बेहतर रिजल्ट लाकर सम्मान के लिए बैठे थे और उन्हीं में से कुछ […]
नवादा :नगर भवन में सम्मान पानेवाले बच्चों व अभिभावकों की भीड़ से थी. करीब 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जो नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया उसने पूरे माहौल को ही बदल दिया़ एक तरफ यह बच्चे, जो बेहतर रिजल्ट लाकर सम्मान के लिए बैठे थे और उन्हीं में से कुछ बच्चे नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर अपनी पारंगता का परिचय दे रहे थे़
नृत्य व कला से जुड़ी संस्था सृजन आर्ट्स के संस्थापक विजय शंकर पाठक के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. श्री पाठक ने मंच संचालन करने का भी काम किया़ सबसे पहले सृजन आर्ट्स के कलाकार शैल्य ने देशभक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला… की प्रस्तुति देकर सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उसके बाद मॉर्डन इंगलिश स्कूल की छात्रा प्रज्ञा भारती ने पारंपरिक कजरी लोक संगीत प्रस्तुत किया. इसमें कैसे खेले जैबु सावन में कजरिया… गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल को काफी उत्साहित कर दिया़
इसके बाद मॉडर्न इंगलिश स्कूल की ही छात्रा स्नेहा भारती ने रिकॉर्डिंग डांस में मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया़…संगीत पर लोगों का मनोरंजन किया़ हिसुआ के मैक्स वेल पोगो किड्स प्ले स्कूल की छात्रा विशाखा कुमारी ने भी रिकॉर्डिंग डांस में पनघट पे आने से़…एक नृत्य की प्रस्तुति किया़ सृजन आर्ट्स के कलाकारों में सतीश, शंकर, पुरुषोत्तम ने भी अपनी धुनों पर पूरे प्रतिभा सम्मान समारोह में चार-चांद लगा दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement