Advertisement
गांवों में दिन भर सुलगती हैं शराब की भट्ठियां
जंगली क्षेत्र के आसपास के गांवों में खुलेआम बिक रही शराब थाने में सूचना देने के बाद भी धंधेबाजों पर नहीं होती कार्रवाई रजौली : झारखंड के जंगली इलाके से सटे बिहार के कई गांवों में शराब की कई भट्ठियाें में आग सुलग रही है. जॉब, फरकाबुजुर्ग, कुम्हरूआ आदि गांवों में दर्जनों की संख्या में […]
जंगली क्षेत्र के आसपास के गांवों में खुलेआम बिक रही शराब
थाने में सूचना देने के बाद भी धंधेबाजों पर नहीं होती कार्रवाई
रजौली : झारखंड के जंगली इलाके से सटे बिहार के कई गांवों में शराब की कई भट्ठियाें में आग सुलग रही है. जॉब, फरकाबुजुर्ग, कुम्हरूआ आदि गांवों में दर्जनों की संख्या में लोगों के घरों में अवैध ढंग से महुआ शराब बनायी जा रही है. इसके चलते गांववालों का रहना दूभर हो गया है. शाम होते ही चौक-चौराहों पर पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है. जानकारी के अनुसार शराब में कई प्रकार के रासायनिक पदार्थ भी मिला दिये जाते हैं. इससे लोगों को जल्द नशा आ जाता है.
शराबी के नशे में धुत होकर लोग गांव की मां, बहन व बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. शराबियों से तंग होकर लोगों ने थाने में सूचना भी दी है. बावजूद शराबियों व शराब बनानेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस शराब बनानेवालों से नजराना भी लेती है. जब वह कार्रवाई के लिए इन गांवों में पहुंचती है, तो शराब जब्त दिखा कर धंधेबाजों को फरार बता देती है. हाल के दिनों में जॉब गांव के नदी किनारे से सिर्फ शराब को जब्त कर थाने लायी गयी. धंधेबाज फरार हो गया, ऐसा पुलिस के द्वारा कहा गया.
दूसरी ओर एनएच 31 पर भी वाहनों के साथ सिर्फ शराब ही पकड़ में आयी. वहां से भी धंधेबाजों को फरार बता दिया गया. जंगली क्षेत्र के जमुंदाहा, मोहकमा, सवैयाटांड़, भानेखाप, कुंभियातरी, परतौनिया, दिबौर, बलिया, एकंबा, फुलवरिया, जॉब जलालश आदि गांवों में अवैध शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने प्रशासन तथा उत्पाद विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शराब की भट्ठियों पर अंकुश लगाने की मांग की है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिले से पुलिस बल की मांग की गयी. पुलिस बल मिलते ही इन गांवों में छापेमारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement