Advertisement
कांवरिया गाड़ियों की आड़ में लोकल चालक तोड़ रहे नियम
शहर के कई प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की जरूरत मुख्य मार्ग के साथ गलियों में भी बढ़ी गाड़ियों की संख्या नवादा नगर : ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त नहीं रहने पर शहर की सड़कों गाड़ियां चलती नहीं बल्कि रेंगती हैं. शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अन्य सड़कों पर भी अक्सर लंबा जाम लग जाता है. […]
शहर के कई प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की जरूरत
मुख्य मार्ग के साथ गलियों में भी बढ़ी गाड़ियों की संख्या
नवादा नगर : ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त नहीं रहने पर शहर की सड़कों गाड़ियां चलती नहीं बल्कि रेंगती हैं. शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अन्य सड़कों पर भी अक्सर लंबा जाम लग जाता है. मुख्य रोड पर गाड़ियों का दबाव अधिक होने के चलते लोग गंतव्य तक जल्द पहुंचने के लिए गलियों का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते तमाम चौक-चौराहों से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
सावन के महीने में बाबाधाम आने-जाने वाली गाड़ियों के परिचालन से जाम की समस्या और विकराल हो गयी है. खुरी नदी पुल से तीन नंबर बस स्टैंड तक ज्यादा दिक्कत होती है. इसमें कांवरियों की गाड़ियां भी फंसी रहती हैं. गाड़ी आगे निकालने के चक्कर में कई बार मारपीट तक हो जाती है. ट्रैफिक सिस्टम की खामियों के कारण दूसरे जिलों व अन्य राज्यों से आनेवाले पर्यटक भी प्रभावित हो रहे हैं.
प्रशासन के द्वारा बसों व बड़ी गाड़ियों से देवघर व सुलतानगंज जाने के लिए खरांट मोड़ होते हुए रास्ता बनाया गया है. शहर में जाम से बचाव के लिए प्रशासन की व्यवस्था होने के बाद भी लगातार यह समस्या बनी हुई है.शहरी क्षेत्र में कई सड़कों को वन-वे किया गया है, लेकिन इस व्यवस्था का सही से अनुपालन नहीं होने के कारण जाम की समस्या होती है. सोनार पट्टी, विजय बाजार, इंदिरा गांधी चौक से पोस्टमार्टम रोड, गोला रोड आदि में कई स्थानों पर निर्धारित समय तक वन-वे गाड़ियों का परिचालन करना है. लेकिन, इस सिस्टम को लागू नहीं कराया जाता है. ट्रैफिक पुलिस रहने के बाद भी कई बार गाड़ियों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोग लेकर चले जाते हैं.
खरांट मोड़ से गुजरेंगी देवघर आने-जानेवाली गाड़ियां
देवघर आने-जानेवाली बड़ी गाड़ियों को खरांट मोड़ से निकालने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. शहर को टच नहीं करते हुए एनएच 31 से सीधे खरांट मोड़ से वारिसलीगंज होते हुए बाघी बरडीहा मोड़ से गाड़ियों को निकालने की व्यवस्था है. इस सिस्टम को बनाये जाने के बाद भी रेगुलर पटना कौआकोल, जमुई, पकरीबरांवा आदि जानेवाली गाड़ी देवघर जानेवाली छोटी गाड़ियों के साथ मिल जाने से जाम लग जाता है.
जिन स्थानों पर तैनात नहीं रहती पुलिस
खरांट मोड़, सूरज पेट्रोल पंप, गोंदापुर बाबा का ढाबा, सद्भावना चौक, मस्तानगंज, पारनवादा पुराना रजौली स्टैंड, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, रेलवे गुमटी तीन नंबर बस स्टैंड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा मोड़, साहेब कोठी मोड़, विजय बाजार, कलाली मोड़़
बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को लगाना भी जाम का कारणशहर में बने ट्रैफिक प्वाइंट के अलावा सबसे अधिक जाम गढ़पर से ऑफिसर कॉलोनी मोड़, सोनारपट्टी, गोला रोड, पंपुकल चौक पर अक्सर जाम लगा रहता है. तीन तरफ से गाड़ियों के आने के बाद सही तरीके से इसके परिचालन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां जाम लगा रहता है.
नया खुरी नदी पुल से बाजार की ओर आने पर काली मोड़ से पुरानी कचहरी रोड तक दो छोटी गाड़ियों के एक साथ घुस जाने के कारण जाम लग जाता है. शहर में पंपुकल चौक, गढ पर ऑफिसर कॉलोनी और काली मोड़ के पास पुलिस प्रशासन की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है.
ताकि, सही तरीके से दायें या बायें से गाड़ियों का परिचालन किया जाये. पंपुकल के पास चौक बना है, सोनारपट्टी से स्टेशन रोड तथा गोला रोड से मिर्जापुर सूर्य मंदिर की ओर जानेवाली सड़क से गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से चलाने के कारण जो जाम लगता है, वह घंटों तक बना रहता है. कई बार लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है. चौक के एक कोने पर बने कचरा प्वाइंट भी जाम को बढ़ावा देता है. बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement