महिलाओं ने सीओ आवास व कार्यालय का किया घेराव
Advertisement
10 हजार ऋण, एक लाख का नोटिस
महिलाओं ने सीओ आवास व कार्यालय का किया घेराव पंजाब बैंक के कर्मियों पर मनमानी का आरोप पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय का शनिवार को गांव गंगटी निवासी कई महिलाओं ने घेराव किया. इससे पूर्व महिलाओं ने अंचलाधिकारी राजेश रंजन के आवास का घेराव कर बवाल काटा. महिला श्यामसुंदरी देवी (74062 रुपये), शारदा […]
पंजाब बैंक के कर्मियों पर मनमानी का आरोप
पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय का शनिवार को गांव गंगटी निवासी कई महिलाओं ने घेराव किया. इससे पूर्व महिलाओं ने अंचलाधिकारी राजेश रंजन के आवास का घेराव कर बवाल काटा. महिला श्यामसुंदरी देवी (74062 रुपये), शारदा देवी (65828 रुपये), चांदनी देवी (67636 रुपये), कारी देवी (71864 रुपये), लक्ष्मीना देवी (74280 रुपये) सहित कई अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें 2013 में थालपोश के पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 10 हजार रुपये यह कह कर दिया गया था कि उन्हें अकाल के नाम पर ऋृण मुहैया कराया गया है. परन्तु विगत दिनों उन्हें न्यायालय से 50 हजार से लेकर एक लाख तक के ऋृण लेने की नोटिस मिल रही है.
फिलहाल मामला चाहें जो भी महिलाओं का आरोप है कि बैंक कर्मी व दलालों की मिलीभगत से गरीबों के साथ धोखा किया गया है. इस बारे में सीओ राजेश रंजन ने आक्रोशित महिलाओं को जिला कार्यालय या न्यायालय में इसकी शिकायत करने का सुझाव दिया. बता दें कि इन दिनों प्रखंड के विभिन्न बैंकों में दलालों का जमावड़ा रहता है. सूत्रों की मानें, तो इन्हीं दलालों के माध्यम से बैंक से सभी प्रकार के ऋृण प्रदान किये जाते हैं. इधर, सीओ राजेश रंजन का कहना है कि महिलाओं की शिकायत पर मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement