29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स मुबारक पर आज धमाल मचायेंगे कव्वाल

अकबरपुर : अब्दुल शाह बाबा का उर्स मुबारक चादर की रस्म के साथ शुरू हुई. माखर स्थित अब्दुल शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स मनाया गया. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहिजुद्दीन ने बताया कि बाबा का उर्स शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को सबेरे कुरआनख्वानी का आयोजन किया […]

अकबरपुर : अब्दुल शाह बाबा का उर्स मुबारक चादर की रस्म के साथ शुरू हुई. माखर स्थित अब्दुल शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स मनाया गया. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहिजुद्दीन ने बताया कि बाबा का उर्स शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को सबेरे कुरआनख्वानी का आयोजन किया गया. उसके बाद खीर का प्रसाद वितरण किया गया. सलातो सलाम के साथ जुलूस माखर गांव से बाबा की दरगाह पर पहुंचा. जहां पर अकीदतमंदों द्वारा नाते रसूल के साथ बाबा के मजार को गुसल दिया गया.उसके बाद चादर पेश कर शांित के लिए दुआएं मांगी गयीं
इस अवसर पर मो उस्मान अलि मो दीपू, मुखिया सहिमा खातून, सरपंच नसरीन खातून, मो मोहिउद्दीन, इंद्रदेव पांडेय,नरेंद्र कुमार आदि थे़ उर्स के मुबारक के मौके पर शनिवार की दोपहर में सर्वधर्म लंगर का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद रात को माखर उर्दू विद्यालय परिसर में खलील सैयदा वारसी नागपुरी व रीना परवीन वारसी द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें