नवादा : चार दिनों पहले सेल्स टैक्स ऑफिस में तोड़-फोड़ करनेवाले व्यवसायी अंबिका साव को पुलिस ने व्यवहार न्यायालय के गेट के समीप से गिरफ्तार कर लिया़ इस मामले में नामजद अंबिका साव के पुत्र रवि कुमार गुप्ता व भाई मुन्ना प्रसाद सहित अन्य छह लोग अब भी फरार है़ं नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यवसायी पर एससीएसटी थाने में भी कांड संख्या 14/17 दर्ज है़ उस मामले में भी पुलिस को बाप व दो बेटों की तलाश थी़ उन्होंने बताया कि दोनों को जेल भेजा जायेगा़ गिरफ्तारी में विलंब होने पर सोमवार को डीएम मनोज कुमार ने नाराजगी जतायी थी.
सेल्स टैक्स अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि विभाग का उक्त कारोबारी पर करीब 16 लाख का टैक्स बकाया है. इस आलोक में उसके द्वारा सात लाख का चेक भी दिया गया था, परंतु वह चेक बाउंस कर गया था़ विभाग ने नरमी बरतते हुए कई बार नोटिस भी भेजा परंतु वह विभाग को बरगलाता रहा़ 29 जून को उक्त व्यवसायी ने जीएसटी जानकारी लेने के नाम पर विभाग पहुंचा और फिर जम कर तोड़-फोड़ की. विभाग के कई महत्वपूर्ण कागजात फाड़ दिये. इससे विभाग को क्षति पहुंची है. इस घटना को लेकर नगर थाने में विभाग के अधिकारी रवींद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.