18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशक्त समिति के सदस्यों ने शहर के विकास की ली शपथ

नगर पर्षद कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, एसडीओ रहे मौजूद नवादा नगर : नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में वार्ड छह के मनोज कुमार, वार्ड नौ के कृष्णा प्रसाद तथा वार्ड 10 के रूपेश कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने […]

नगर पर्षद कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, एसडीओ रहे मौजूद
नवादा नगर : नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में वार्ड छह के मनोज कुमार, वार्ड नौ के कृष्णा प्रसाद तथा वार्ड 10 के रूपेश कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने नप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलायी.
सशक्त स्थायी समिति सदस्य नगर पर्षद के काम के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं. शपथ ग्रहण समारोह के पहले सदर एसडीओ का नप चेयरमैन पूनम कुमारी व उपाध्यक्ष जमील अख्तर ने स्वागत किया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, समाजसेवी रवि चंद्रवंशी सहित कई वार्ड पार्षद व नप के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि चयनित नये नप के सदस्य खुद के वार्ड में विकास के साथ पूरे शहर में साफ- सफाई के साथ रचनात्मक सोच के साथ बदलाव की दिशा में काम करें.
पार्क की समस्या पर चर्चा करते हुए अधिकारी व वार्ड के सदस्यों ने भी स्वीकार किया कि इसकी कमी को दूर करने के लिए पहली बैठक में ही कारगर उपाय करने की जरूरत है. पार्क निर्माण के लिए नगर भवन में बने पार्क को बेहतर बनाने का सुझाव भी कई सदस्यों ने द्वारा दिया गया. पायलट प्रोजेक्ट के तहत भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुबह 10 बजे से पहले सफाई का काम पूरा करने की बात कही गयी. पहले खुरी नदी पुल से लेकर प्रजातंत्र चौक के क्षेत्र को ही प्रयोग के रूप में चुनने का सुझाव दिया गया, ताकि कचरा उठाव गाड़ी के कारण जाम की स्थिति नहीं बने.
स्थानीय लोग 10 बजे के बाद सड़कों पर कचरा फेंक कर गंदगी नहीं करें. इसके लिए जागरूकता के साथ सजा का प्रावधान करने की बात सदर एसडीओ ने सुझाव के रूप में दिया. इसके लिए वार्ड के पार्षद रूपेश कुमार को जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें