29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री के बयान से शिक्षकों में आक्रोश

शिक्षकों को बोझ बताने पर जतायी आपत्ति राज्य की िशक्षा प्रणाली की उड़ रही खिल्ली नरहट : बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा नियोजित शिक्षकों को बोझ बताने पर शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है. प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र पांडेय ने बताया कि यह बड़ा ही दुर्भाग्य है कि जिस देश […]

शिक्षकों को बोझ बताने पर जतायी आपत्ति

राज्य की िशक्षा प्रणाली की उड़ रही खिल्ली
नरहट : बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा नियोजित शिक्षकों को बोझ बताने पर शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है. प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र पांडेय ने बताया कि यह बड़ा ही दुर्भाग्य है कि जिस देश में गुरु को गोविंद से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है, वहां के मंत्री ऐसे बयान देते हैं. बिहार की धरती प्राचीन काल से ही शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां शिक्षकों को काफी सम्मान मिलता रहा है. यहां के शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों को बिहार का बोझ बता कर अपमानित करने का काम किया है. ऐसे शिक्षा मंत्री को तो तुरंत हटा देना चाहिए. श्री पांडेय ने कहा कि इनके मंत्रीत्वकाल में बिहार का शिक्षा के क्षेत्र में घोर अपमान हुआ है.
अगर, अशोक चौधरी मंत्री बने रहे, तो पता नहीं बिहारवासियों को और कितना अपमानित होना पड़ेगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. इसकी प्रशंसा देश विदेश में होती है. परंतु, ये शिक्षा मंत्री इनके सम्मान को कलंकित करने में जुटे हैं. आज चारों तरफ बिहार की शिक्षा प्रणाली की लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं. शिक्षा मंत्री के ऐसे बयान से नियोजित शिक्षक आक्रोशित हैं. उन्हें अपने इस शब्द को वापस लेना चाहिए. एक तरफ शिक्षक िशक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं, दूसरी ओर मंत्री िशक्षक के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें