खुलासा. शराबबंदी के बाद नये-नये हथकंडे
Advertisement
चोरी की गाड़ी से शराब तस्करी, एक िगरफ्तार
खुलासा. शराबबंदी के बाद नये-नये हथकंडे आइटीआइ के पास से ढाई लाख की शराब जब्त बोलेरो व बाइक को भी पुलिस ने लिया कब्जे में नवादा : बिहार में शराबबंदी के बाद माफियाओं ने तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी में पुलिस के नाक में दम कर दिया है. ऐसा ही एक मामला […]
आइटीआइ के पास से ढाई लाख की शराब जब्त
बोलेरो व बाइक को भी पुलिस ने लिया कब्जे में
नवादा : बिहार में शराबबंदी के बाद माफियाओं ने तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी में पुलिस के नाक में दम कर दिया है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में उस वक्त आया जब एक शराब माफिया वाहनों की चोरी कर उससे शराब ढोता था़ रविवार का दिन पुलिस के लिए सफलता भरा साबित हुआ. नगर थाने को मिली सूचना के आधार पर शनिवार की रात थाना क्षेत्र के आइटीआइ के समीप एक गोदाम से पुलिस ने करीब ढ़ाई लाख की विदेशी शराब जब्त की है़
नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गोनावां आइटीआइ के समीप रामजीनगर में राजेश कुमार नामक शराब माफिया कई महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब का धंधा करता था़ इसमें कई लोगों की टीम की सहभागिता है़ उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती में पैंथर प्रभांशु कुमार ने नगर थाने को सूचना दी़ इसके बाद दल-बल के साथ छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी, तो नहीं हुई,परंतु 36 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी़ उन्होंने बताया कि राजेश के साथ इस धंधे में उसका भाई राजेश सिंह के अलावा संजय सिंह व मुनचुन उर्फ विद्याभूषण भी शामिल है. इस बरामद्गी के बाद दोपहर में पुलिस को पुन: सूचना मिली कि गोनावां जैन मंदिर के समीप शराब से भरी एक बोलेरो खड़ी है. इसके बाद डीआइयू की टीम को लगा दिया गया. परंतु, उसमें शराब तो नहीं मिली, लेकिन बोलेरो चोरी की निकली.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की बोलेरो के साथ शराब माफिया अजय कुमार मालाकार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछ-ताछ में अजय ने बताया कि वह चोरी के वाहनों से शराब की तस्करी किया करता था. उसके साथ बिहारशरीफ का अपराधी सोनू भी था. इस बरामद्गी में चोरी की एक ग्लैमर बाइक भी जब्त की गयी़
लूट व अपहरण में अजय जा चुका है जेल
सदर एसडीपीओ ने बताया कि अजय तीन बार शराब व वाहन लूट मामले में जेल जा चुका है. जिले में शराबबंदी से पूर्व शराब का कारोबार करनेवाले रवि जायसवाल का यह चालक रहा करता था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में बिहारशरीफ से झारखंड के गिरिडीह शराब ले जाने में पहली बार वह गिरफ्तार होकर जेल गया था. उस समय वह अपने ग्रुप के सिसवां निवासी मुकेश सिंह की बोलेरो के साथ अकबरपुर निवासी ब्रह्मचारी के साथ जेल गया था.
दूसरी बार बिहारशरीफ में एक ट्रक लूट में अपने साथी नारदीगंज के बभनौली निवासी संजय यादव, मिर्जापुर तीन नंबर बस स्टैंड निवासी संतोष साह के अलावा पूर्णिया के तीन लोगों के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि तीसरी बार पकरीबरावां से एक बच्चे को अपहरण करने के मामले में मनी महतो व पंकज साह गिरोह के सदस्यों के साथ उसे जेल भेजा गया था़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सरगना अजय मालाकार से पूछताछ का सिलसिला जारी है.
जल्द ही और कई मामलों का उद्भेदन होने की संभावना है. गौरतलब हो कि इस धंधे में वैसे शराब माफिया इन दिनों जुड़े हैं जो वाहनों की चोरी किया करते हैं. चोरी गये वाहनों के पकड़े जाने का डर भी नहीं होता है और शराब का धंधा भी आसानी से किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement