नवादा/सिलाव : नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे आयी तेज आंधी के बाद बिजली गिरने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, नालंदा के सिलाव के सीमा गांव में दो लोगों की मौत सोमवार को आयी आंधी में ठनका गिरने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार, सीमा गांव के खंधा में राजेंद्र प्रसाद (52) और छबिलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव के सुरेंद्र यादव (50) खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच आंधी आ गयी. पानी से बचने के लिए दोनों दौड़ कर एक तार के पेड़ के निकट जाकर छिप गये. इसी दौरान ठनका गिर गया, जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जल गये और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इधर, नवादा के वारिसलीगंज थाने के मकनपुर निवासी मन्नु सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की वज्रपात गिरने से मौत हो गयी. वह अपने बगीचे में आम चुन रहा था. इधर, कौआकोल थाना क्षेत्र जोराबरडीह गांव में एक 10 वर्षीय बालक मुन्ना कुमार की भी मौत हो गयी. वह भी बगीचे में आम चुन रहा था.
वहीं, बड़राजी बाजार के 60 वर्षीय बुट्ट यादव की भी वज्रपात से मौत हो गयी. वह अपने घर में थे. इसके अलावा जोराबरडीह में 12 वर्षीय नीरज कुमार व 25 वर्षीया संजू देवी वज्रपात से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है.