11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में फॉरेन सा एहसास, फॉक्सटेल पाम ट्री की खूबसूरती के रंग में रंगेगा शहर का हर कोना

नरकटियागंज में विदेश में रहने का एहसास होगा. क्लीन व ग्रीन अभियान के तहत पूरे शहर में फॉक्सटेल पाम ट्री लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी है. नगर परिषद कार्यालय व गोपाला ब्रह्मा स्थान परिसर में सबसे पहले इस पौधे को लगाया गया है. अब पूरे शहर में लगाया जाएगा.

नगर के कोन कोने को अब विदेशी पेड़ों की खूबसूरती से पाटन की कवायद शुरू कर दी गयी है. सार्वजनिक स्थल और सरकारी कार्यालयों के परिसर को चिन्हित कर वहां पॉम ट्री लगाने का कर्य शुरू कर दिया गया है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में नगर की सड़कें पाम ट्री की खूबसूरती के बीच सलीकें से सजी हुई नजर आएगी. शुरुआत नगर के गोपाला ब्रहमा स्थान और नगर परिषद कार्यालय परिसर से की गयी है. दोनों जगहों पर फॉक्सटेल पाम ट्री के बीस पौधे लगाये गये है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमीर सुहैल नगर प्रबंधक रीतेश कुमार के साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाम ट्री लगाये जाने का शुभारंभ किया.

नगर के प्रमुख मार्गों के किनारे लगेगा पाम ट्री

नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुहैल ने बताया कि पहले चरण में सभी सार्वजनिक स्थलों और सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों के परिसर में पाम ट्री के खूबसूरत पौधे लगाये जाएंगे . इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गों के किनारे पाम ट्री को लगाया जाएगा. नगर परिषद क्षेत्र का कोना कोना पाम ट्री की खूबसूरती से सजे और संवरे नरग परिषद प्रशासन प्रयासरत है. नगर प्रबंधक रीतेश कुमार ने बताया कि अब तक बीस से उपर पौधे लगाये गये है. और भी पौधों का ऑर्डर दिया गया है.

क्लीन व ग्रीन अभियान के तहत लगाये जा रहे पाम ट्री

नगर परिषद के अधिकारियों का मानना है कि पाम एक खास किस्म का प्लांट पौधा हाता है लोग इसे घरों में गार्डन में भी लगाते है. यह जहां मौजूद होता है, उस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देता है. इंडोर प्लांट के रूप में यह घर के इंटीरियर में नेचर की फीलिंग देता है. इसके पेड़ बहुत ही खुबसूरत और देखने में आकर्षक होते है. आमतौर पर पाम की कुछ किस्में ही उगाई जाती हैं जिसमे कॉर्डिलाइन, ऑस्ट्रेलियाज (कैबिज ट्री) और चाइनीज विंडमिल पाम आदि शामिल है. इन सब में फॉक्सटेल पाम ट्री की बात ही कुछ और है. यह देखने में अधिक खूबसूरत और आकर्षक होता है. नगर परिषद क्षेत्र में इसे क्लीन व ग्रीन अभियान के तहत लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें