जमावड़ा. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 17-19 तक
Advertisement
बुद्ध के अस्थिकलश की लगेगी प्रदर्शनी
जमावड़ा. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 17-19 तक श्रीलंका से आये भगवान बुद्ध के अस्थिकलश को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे ग्रहण नालंदा में खुलेगा दुनिया का पहला बुद्धिस्ट साइंस विभाग नालंदा : 17-19 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दुनिया के 35 देशों के बौद्ध विद्वानों का नालंदा में महासमागम होगा. इस सम्मेलन […]
श्रीलंका से आये भगवान बुद्ध के अस्थिकलश को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे ग्रहण
नालंदा में खुलेगा दुनिया का पहला बुद्धिस्ट साइंस विभाग
नालंदा : 17-19 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दुनिया के 35 देशों के बौद्ध विद्वानों का नालंदा में महासमागम होगा. इस सम्मेलन में श्रीलंका, मंगोलिया, कंबोडिया, वियतनाम, बंगलादेश, रूस समेत कई देशों के बौद्ध महासंघ नायक शामिल होंगे. इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय में बुद्धिस्ट साइंस विभाग का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा करेंगे. बुद्धिस्ट साइंस फैकल्टी खोलने वाला नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय दुनिया का पहला संस्थान होगा. इस विषय पर नासा, न्यूरोसाइंस, कारखाना समेत कई जगहों पर काम हो रहा है. नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में होगा.
इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होना तय है. भगवान बुद्ध के अस्थिकलश को आमलोगों के दर्शनार्थ प्रदर्शनी के रूप में रखा जायेगा. इस सम्मेलन के मौके पर श्रीलंका के पांच सदस्यीय बौद्ध महासंघ नायक श्रीलंका से भगवान बुद्ध की अस्थि कलश लेकर नालंदा आयेंगे. उनके यहां पहुंचने पर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कलश ग्रहण करेंगे. इसके अलावे पटना संग्रहालय में रखा भगवान बुद्ध की अस्थि कलश को भी नालंदा लाया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में 35 देशों के 150 नामचीन बुद्धिस्ट स्कॉलर और इतनी ही भारतीय बौद्ध विद्वान शिरकत करेंगे. इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय में 18 मार्च को नालंदा डायलॉग का आयोजन किया गया है, जिसमें 21वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म विषय पर चर्चा होगी. इस मौके पर कई देशों के पर्यावरणविद् भी जुटेंगे. अमेरिका के गूगल के संस्थापक सदस्य शाडे मैंग, यूएनओ के पर्यावरणविद डॉक्टर जान सेलर सहित अनेक नामचीन विद्वान नालंदा आयेंगे और अपना विचार रखेंगे. इस तीन दिवसीय सम्मेलन के मौके पर राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग विषय को लेकर सेमिनार या व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है, जिसमें देश दुनिया के विद्वान शिरकत करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य अशोक बांगड़ी नालंदा पहुंच गये हैं.
उनके द्वारा विश्वविद्यालय में एक कॉन्फिडेंशियल बैठक की गयी, जिसमें रजिस्ट्रार डाॅ सुनील प्रसाद सिन्हा, डीन प्रो राजेश रंजन, परीक्षा नियंत्रक डाॅ दीपंकर लामा, अंगरेजी विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीकांत सिंह, पाली विभागाध्यक्ष प्रो आरएन प्रसाद, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ हरे कृष्ण तिवारी व डाॅ राणा पुरुषोत्तम सिंह शामिल हुए .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement