बिहारशरीफ : बालू घाटों पर घट रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नालंदा के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के 27 वैध बालू घाटों की सूची शनिवार को जारी कर दी है.एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर इसके अलावे किसी दूसरे बालू घाटों से बालू का उठाव होता है तो इसे अवैध माना जाये.अवैध बालू घाटों से बालू के उठाव के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी ने दिया है.
Advertisement
27 वैध बालू घाटों की सूची एसपी ने की जारी
बिहारशरीफ : बालू घाटों पर घट रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नालंदा के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के 27 वैध बालू घाटों की सूची शनिवार को जारी कर दी है.एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर इसके अलावे किसी दूसरे बालू घाटों से बालू […]
नालंदा पुलिस द्वारा खनन विभाग से जिले के वैध बालू घाटों की सूची ली गयी है.उक्त बातों की जानकारी एसपी ने दी है.खनन विभाग द्वारा नालंदा जिले के 27 बालू के घाटों को वैध बताया है.खनन विभाग से वैध बालू घाटों की सूची की एक-एक प्रति जिले के सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को उपलब्ध करा दिया गया है.थानाध्यक्षों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वह इस बात का पता लगायें कि जिले के वैसे कितने अवैध बालू घाट हैं,जहां से बालू का उठाव किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि अवैध बालू घाटों के मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा भी संज्ञान लिया गया है.यहां बता दें कि पिछले दिनों नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सिंग्थू बालू घाट के कमीशन को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने वहां के एक मुंशी की हत्या गोली मार कर दी थी.इस वारदात के बाद नालंदा पुलिस ने बालू घाटों की सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया है.
नालंदा जिले के वैध बालू घाटों की सूची
1.बिहारशरीफ: जियर,तेतरामा,सिंग्थू,उतरथू,दीपनगर,गुलनी
2.अस्थावां : इटौरा,मौलाबिगहा,अंदी
3.गिरियक : घोसरावां,घोड़ाकटोरा
4.एकंगरसराय: कोरथू,मंडाछ,सोनियामा,पूरा,बरारी,गंगा बिगहा
5.हिलसा :पकड़ी,चामडीह
6.राजगीर :दरियापुर,पावाडीह,समसेरा
7.सिलाव : नांनद,भगवानपुर
8.कतरीसराय : रानीसराय
9.छबीलापुर : साईडपर
10.इस्लामपुर : करमूबिगहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement