बिहारशरीफ /हरनौत : नालंदा को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम निरंतर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रगति का जायजा लेने के साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
Advertisement
नालंदा को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए अभियान जारी
बिहारशरीफ /हरनौत : नालंदा को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम निरंतर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रगति का जायजा लेने के साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं. शनिवार को हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिये. श्री राजन ने कहा कि ग्रामीण शौचालय […]
शनिवार को हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिये. श्री राजन ने कहा कि ग्रामीण शौचालय बनवाये एवं आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें. शौचालय निर्माण एक अभियान की तरह पूरा करना है. बिना एपीएल बीपीएल के भेदभाव के शौचालय योजना की राशि दी जा रही है.
सरकार प्रत्येक परिवार को इसके लिए 12 हजार रुपये का अनुदान देती है. उन्होंने लोगों से कहा कि बार में कम से कम एक वार्ड को खुले में शौच मुक्त करायें. फिर पंचायत , प्रखंड एवं जिला को. शौचालय निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी होने पर संबंधित क्षेत्र के बीडीओ से संपर्क कर सकते हैं. हर तरह की परेशानी को दूर किया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement