कार्रवाई. औचक निरीक्षण में पाये गये अनुपस्थित
Advertisement
ड्यूटी से थे गायब, आठ डॉक्टरों के वेतन पर रोक
कार्रवाई. औचक निरीक्षण में पाये गये अनुपस्थित दो अस्पतालों के डॉक्टरों पर कार्रवाई बिहारशरीफ : शुक्रवार को बिना सूचना के गायब रहने वाले उपाधीक्षक समेत आठ डॉक्टर कार्रवाई की जद में आये ही गये. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने एक दिन में जिले के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल समेत दो हॉस्पीटलों का औचक निरीक्षण […]
दो अस्पतालों के डॉक्टरों पर कार्रवाई
बिहारशरीफ : शुक्रवार को बिना सूचना के गायब रहने वाले उपाधीक्षक समेत आठ डॉक्टर कार्रवाई की जद में आये ही गये. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने एक दिन में जिले के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल समेत दो हॉस्पीटलों का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.उमेश चंद्र को भी ड्यूटी पर तैनात नहीं पाये.
इसके अलावा वहां पर पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजीत रंजन,डॉ.श्यामा राय,डॉ.रश्मि कुमारी,डॉ.अरुण कुमार सिंह निरीक्षण के वक्त उपस्थित नहीं पाये गये.सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने बताया कि बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहना गंभीर बात है.सीएस डॉ.सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित उपाधीक्षक समेत उक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से इस बाबत जवाब तलब किया गया है.स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा गया है. सीएस डॉ.सिंह ने बताया कि उपाधीक्षक समेत उक्त डॉक्टरों के अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.
निरीक्षण के दौरान ओपीडी चालू नहीं पाया गया
सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल का ओपीडी चालू भी नहीं पाया गया.यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के उपाधीक्षक को सख्त हिदायत दी गयी है कि मरीजों के हित में समय पर ओपीडी का संचालन सुनिश्चित करें. ताकि मरीजों को ओपीडी में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.ओपीडी के संचालन में लापरवाही व शिथिलता हरगिज नहीं बरदास्त की जाएगी.ओपीडी में रोस्टर के मुताबिक चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
सिलाव पीएचसी का भी निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि डॉ.जय ज्योति 16 फरवरी,डॉ.प्रशांत कुमार 16-17 फरवरी व डॉ.मुन्ना कुमार 13 से 17 फरवरी तक अनुपस्थित पाये गये.उन्होंने उक्त अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अनुपस्थित दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.शोकॉज का जवाब शीघ्र देने को कहा है.उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी पर मौजूद थे.उन्होंने प्रभारी को निर्देश दिया है कि रोस्टर के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement