राजगीर : आचार्य श्री चंदना जी महाराज के प्रेरणा से वीरायतन परिसर में श्री पार्श्वनाथ जिन मंदिर के अंचन सलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को नौलखा जैन मंदिर से वीरायतन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
Advertisement
नौलखा जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा
राजगीर : आचार्य श्री चंदना जी महाराज के प्रेरणा से वीरायतन परिसर में श्री पार्श्वनाथ जिन मंदिर के अंचन सलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को नौलखा जैन मंदिर से वीरायतन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. दो किलोमीटर दूरी के बीच इस शोभायात्रा के भव्य धजे रथ पर भगवान श्री पार्श्व नाथ के […]
दो किलोमीटर दूरी के बीच इस शोभायात्रा के भव्य धजे रथ पर भगवान श्री पार्श्व नाथ के पाता पिता तथा दूसरे रथ पर इंद्र इंद्राणी, साध्वीगण, वीरायतन व पावापुरी के छात्र विशेष रूप से सम्मिलित हुए. इस शोभायात्रा की अगुआई प्रतिष्ठाचार्य कर्तर गच्छाधिपति आचार्य श्री जीनमनी प्रभु सुरीश्वर जी महाराज ने किया. शोभा यात्रा में आकर्षक एवं जैन पारंपरिक गुंबज को धारण किये भक्तभक्तगण तथा अनोखे परिधान से सजी-धजी महिलाएं भक्ति गीतों पर नृत्य कर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राजगीर की वादियां जय जैनेंद्र जय महावीर से गुंजाय होती रही.
नशा के खिलाफ जागरूकता
बिहारशरीफ. सभी प्रकार के नशा से दूर रहने तथा इसके उपयोग से होने वाली हानि को स्थानीय बोलचाल एवं गीत-संगीत के माध्यम से महादलित टोलों में बतलाया जा रहा है.कलाकुंज विहार एवं लोक चेजना विकास केंद्र के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. सूचना जन-संपर्क विभाग के प्रशिक्षित कालाकार सभी प्रखंडों के दो-दो चयनित पंचायतों में जाकर लोगों के बीच नशापान पर सकारात्मक प्रावधानों को बताया जा रहा है. अगर नशा का कारोबार चलता है तो इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर 100 पर सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महादलित बहुल इलाकों में पढ़ाइ-लिखाई पर ध्यान देंने, साफ-सफाइ एवं स्वस्थ रहने के लिए सरकारी योजनाएं से लाभाविन्त होने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि शौचालय का निर्माण हरेक परिवार के कितना लाभदायक है. सरकार के प्रत्येक परिवार को 12 हजार काअनुदान दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement