हिलसा (नालंदा) : मंगलवार को दिन के उजाले में बेखौफ बदमाशों ने हिलसा कोर्ट के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर दो युवक को मारपीट कर 35 हजार रुपया नकद एव मोबाइल लूट कर फरार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नानौरी गांव निवासी स्व रामइकबाल यादव के पुत्र पप्पू यादव एवं खुदागंज थाना क्षेत्र के मैदी गांव निवासी स्व टूकण प्रसाद यादव के पुत्र जयप्रकाश यादव मंगलवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में अपने मुकदमे की तारीख गुजारने आया था
कि कोर्ट का कार्य हो जाने के बाद दोनों अपने-अपने घर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए करीब चार बजे कोर्ट से निकल कर जा रहा था कि कोर्ट के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पूर्व से घात लगाये बैठे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने अचानक दोनों को पकड़ कर मारपीट करने लगा एवं पप्पू कुमार यादव के पॉकेट से 25 हजार तथा जयप्रकाश यादव के पास से 10 हजार रुपया नकद एवं मोबाइल लेकर आराम से चलते बने.