सिलाव प्रखंड के कड़ाहडीह निवासी जयराम सिंह के पुत्र थे नौसेना के जवान सुजीत
Advertisement
नौसेना के जवान का शव पहुंचा कड़ाहडीह, मातम
सिलाव प्रखंड के कड़ाहडीह निवासी जयराम सिंह के पुत्र थे नौसेना के जवान सुजीत भारतीय नौसेना के पोत गंगा पर थे तैनात, हादसे के शिकार हुए सुजीत बिहारशरीफ / सिलाव : नौसेना के जवान सुजीत कुमार (29 वर्ष) का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ सेना के वाहन से जैसे ही उनके पैतृक गांव सिलाव […]
भारतीय नौसेना के पोत गंगा पर थे तैनात, हादसे के शिकार हुए सुजीत
बिहारशरीफ / सिलाव : नौसेना के जवान सुजीत कुमार (29 वर्ष) का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ सेना के वाहन से जैसे ही उनके पैतृक गांव सिलाव के कड़ाहडीह में पहुंचा ‘सुजीत कुमार अमर रहे’ भारत माता की जय के नारे लगने लगे. उनके पार्थिव शरीर को एक नजर देखने के लिए कड़ाहडीह एवं आस-पास के गांवों के लोग उमड़ पड़े. सोमवार की देर संध्या में वाहन से जैसे ही शहीद जवान का ताबूत बाहर निकाला गया. वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं.
शहीद जवान की पत्नी बुलबुल फूट-फूट कर रोने लगी. कड़ाहडीह निवासी जयराम सिंह के मंझले पुत्र नौसेना के जवान सुजीत कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व कन्हाईपुर में हुई थी. उन्हें एक छह माह की पुत्री श्रेया है. सुजीत कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रियर्ड प्रकाश ने बताया कि स्व सुजीत भारतीय नौसेना के पोत गंगा पर तैनात थे. यह पोत मुंबई करवां बंदरगाह पर तैनात है. सुजीत कुमार वहां शौच के लिए कुछ देर गये थे. लौटने के दौरान ठोकर लगने से गिर गये और उनका सिर लोहे के रॉड से टकरा गया, जिससे वे बेहोश होकर गहरे पानी में चले गये. लौटने में देरी होने पर अन्य जवानों ने सुजीत को खोजना शुरू किया. रात होने की वजह से जवान का पता नहीं चल सका.
अगले दिन सुबह में एक बार फिर नौसेना के जवानों ने सुजीत कुमार को खोजना शुरू किया, तब जाकर पानी में सुजीत का शव मिला. उसके बाद नौसेना के विशेष विमान से मुंबई के कारवां बंदरगाह से पटना लाया गया. वहां नौसेना के जवानों ने शहीद सुजीत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पटना से सेना के वाहन से शव को उनके गांव सिलाव के कड़ाहडीह लाया गया है. कड़ाहडीह गांव में नौसेना के जवान स्व सुजीत कुमार के पार्थिव शरीर के साथ चीफ मेजर पदमन नायक, पीओ एमइ कमलेश कुमार ओझा, आर्मी के सुबेदार दिनेश कुमार अपने तीन जवानों के साथ आये थे.
इस मौके पर सिलाव के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ अलख निरंजन, सीओ शैलेश कुमार, जिप सदस्य सत्येंद्र पासवान, विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement