एप डाउनलोड करो, शहर को नंबर दिलाओ
Advertisement
स्वच्छ सर्वेक्षण के एप डाउनलोड करने में पटना, बिहारशरीफ से पीछे
एप डाउनलोड करो, शहर को नंबर दिलाओ बिहारशरीफ : देश के पांच सौ शहरों के बीच इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता चल रही है. देश के साफ-सुथरा शहरों की नंबरिंग करने के लिए मिशन के रूप अभियान को चलाया जा रहा है. ताकि साफ के प्रति लोग जागरूक हो सके. सूबे के 27 नगर निकायों […]
बिहारशरीफ : देश के पांच सौ शहरों के बीच इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता चल रही है. देश के साफ-सुथरा शहरों की नंबरिंग करने के लिए मिशन के रूप अभियान को चलाया जा रहा है. ताकि साफ के प्रति लोग जागरूक हो सके. सूबे के 27 नगर निकायों में से बिहारशरीफ नगर निगम भी शामिल है. स्वच्छ सर्वेक्षण प्र्रतियोगिता का काम 12 फरवरी तक चलेगा. मिशन के लिए बनाये गये मापदंड का आकलन इसके बाद पांच सौ शहरों की रैंक तैयार की जायेगी. प्रतियोगिता में अंक का निर्धारण करने के लिए बनाये गये मापदंडों में से स्वच्छता एप को डाउनलोड करना और उस कमेंट करना भी प्रमुख है.
एप को डाउनलोड करने में बिहारशरीफ पटना नगर निगम से आगे है. बिहारशरीफ नगर निगम के 1330 यूजर ने एप को डाउनलोड किया है. पटना नगर निगम के यूजरों की संख्या इससे कम है. नगर निगम की समस्याओं के बारे में कमेंट करने बारे लोगों की संख्या 25 है. वर्तमान समय में देश के पांच सौ शहरों में बिहारशरीफ नगर निगम का स्थान 106 वां है.
शहरों को सर्वाधिक अंक दिलाये जाने के लिए एप का डाउनलोड करने के साथ ही कमेंट करना होगा, ताकि बिहारशरीफ शहर को अधिक से अधिक अंक मिल सके. साथ ही 1969 पर मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं एप डाउनलोड
मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद उसपर स्व्च्छता एप लिखना होगा. ओपन होने के बाद स्टॉल करना होगा.डाउनलोड करने के बाद कमेंट भी करना होगा. 1969 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. केंद्रीय स्वच्छता टीम रविवार को बिहारशरीफ आयेंगे. टीम के अधिकारी तीन दिनों तक रहकर बिहारशरीफ नगर निगम की सफाइ व्यवस्था की बारीकि से पड़ताल करेगी. शहर की सफाइ व्यवस्था से लेकर डोर-टू डोर सफाइ, ओडीएफ, वाहनों में जीपीएस सिस्टम,सफाइ कर्मी की बायोमीटरिक हस्ताक्षर समेत अन्य पहलुओं का अवलोकन किया जायेगा.
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने लोगों से अपील किया है कि शहर को स्वच्छ करना सभी का दायित्व है. इसमें आम लोगों का सहयोग आवश्यक है. शहर को साफ रखने में सहयोग करें. जहां-तहां कचरे को नहीं फेंके. खुले में शौच नहीं करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement