मुहिम. सिखाये जा रहे नीरा से पेड़ा व गुड़ बनाने के गुर
Advertisement
15 फरवरी तक होगी ट्रेनिंग
मुहिम. सिखाये जा रहे नीरा से पेड़ा व गुड़ बनाने के गुर जिले के सात प्रखंडों में दी गयी ट्रेनिंग बिहारशरीफ : जिले में नीरा व उसके उत्पाद बनाने के गुर सिखाने के लिए पासी समाज के लोगों का सर्वें का कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक हुए सर्वें के अनुसार जिले में […]
जिले के सात प्रखंडों में दी गयी ट्रेनिंग
बिहारशरीफ : जिले में नीरा व उसके उत्पाद बनाने के गुर सिखाने के लिए पासी समाज के लोगों का सर्वें का कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक हुए सर्वें के अनुसार जिले में पासी समाज के करीब पांच हजार लोगों की पहचान की गयी है. इनमें से अब तक 1200 लोगों को नीरा का महत्व व उनसे बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. गुरुवार को जिले के सात प्रखंडों में इस समाज के 272 महिला पुरुषों को जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षणार्थियों को मस्तर ट्रेनरों के द्वारा स्थानीय खंदकपर मोहल्ले में दी जा रहीं ट्रेनिंग का जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने निरीक्षण किया. जीविका समूह द्वारा संचालित फारमर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों को जिलाधिकारी ने नीरा के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार का इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की. इस प्रशिक्षण में पासी समाज के 24 महिला पुरुष शामिल हुए. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सरबदही, उपरामा, मुरौरा व नकटपुरा के थे. सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से नीरा उत्पादन, नीरा के लाभकारी गुण व इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई.
प्रशिक्षणार्थियों नीरा व उसके अन्य उत्पादों जेसे गुड़, पेड़ा बनाने के बारे में लाइव ट्रेनिंग दी गई. जिन सात प्रखंडों में यह ट्रेनिंग दी गई. उनमें रहुई में 48, गिरियक में 26, सिलाव में 33, नूरसराय में 70 एवं एकंगरसराय में 40 महिला पुरुष शामिल हुए. जीविका के डीपीएम डा. संतोष कुमार ने बताया कि जिले में पासी समाज के लोगों का सर्वें का कार्य चल रहा है. अब तक किये गये सर्वें के अनुसार इस समाज के पांच हजार लोगों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जायेगी. 15 फरवरी तक लगातार ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है. महिला व पुरुष दोनों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement