29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना कर की लूटपाट

घटना. लुटेरों ने मोबाइल दुकान से हजारों की संपत्ति लूटी भागने के क्रम में वाहन से गिरा एक लुटेरा हिम्मत दिखाते हुए दुकानदार ने दबोचा मौके पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गये लुटेरे बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत बाजार में एनएच 31 के किनारे स्थित एक मोबाइल में घुस कर कब्जे में ले लिया […]

घटना. लुटेरों ने मोबाइल दुकान से हजारों की संपत्ति लूटी

भागने के क्रम में वाहन से गिरा एक लुटेरा
हिम्मत दिखाते हुए दुकानदार ने दबोचा
मौके पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गये लुटेरे
बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत बाजार में एनएच 31 के किनारे स्थित एक मोबाइल में घुस कर कब्जे में ले लिया और करीब 80 हजार की संपत्ति लूट ले भागे. रात में करीब साढ़े दस बजे बोलेरो गाड़ी से आये लुटेरे मां मनसा मोबाइल दुकान में घुस गये. उस वक्त दुकानदार विवेक उर्फ गौरव अपनी दुकान को बंद करने की जुगत में लगे थे. चार डकैत ग्राहक बनकर मोबाइल रिचार्ज करने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार को पिस्तौल के बट से मारते हुए दुकान के अंदर बने केबिन में बंद कर दिया. इसके साथ ही सभी अपराधियों ने दुकान का मेन गेट भी बंद कर दिया. इसके बाद आधे घंटे तक दुकान में लूटपाट करते रहे.
दुकान के सभी सामान को समेट कर लुटेरे बाहर निकले और थाना मोड़ के पास खड़ी अपनी बोलेरी गाड़ी की ओर भागने लगे. दुकानदार ने दिलेरी दिखाते हुए लुटेरों का पीछा किया. बोलेरो पर चढ़ने के दौरान तीन लुटेरे तो वाहन पर सवार हो गये. मगर एक लुटेरा के पैर फिसल जाने के कारण जमीन पर गिर गया. दुकानदार ने बहादुरी का परिचय देते हुए गाड़ी से गिरे लुटेरे को पकड़ दिया. इसी दौरान हरनौत थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस को देखते हुए लुटेरे फायरिंग कर अपनी गाड़ी से बख्तियारपुर की ओर भाग निकले. पकड़े गये लुटेरे के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने दुकानदार विवेक के चचेरे भाई शिवाकर कुमार को भी पिस्तौल के बट से सिर पर मारपर घायल कर दिया है. पीड़ित दुकानदार विवेक उर्फ गौरव ने बताया कि लुटेरों ने 15 हजार नकदी, सोने की चेन, मोबाइल सहित करीब 80 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ करने के बाद लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी सहित उसके चालक को धर दबोचा है.
लुटेरों ने पुलिस पर चलायी गोली:
भागने के क्रम में अपने एक साथी के पकड़े जाने के बाद बोलेरों पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाई. दारोगा भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की घेराबंदी कर ली. अपने को पुलिस से घिरते देख अपराधियों ने पुलिस पर एक राउंड फायरिंग की और वाहन पर सवार होकर भाग निकले. गिरफ्तार एक लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस ने रात्रि में ही छापेमारी कर गाड़ी व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपित राघोपुर दियारा का :
घटना के बाद गिरफ्तार लुटेरा राघोपुर दियारा का है. उसकी निशानदेही पर वैशाली जिला के राघोपुर दियारा में कई स्थानों पर छापेमारी की. गिरफ्तार अपराधी राघोपुर निवासी बिजली राय का पुत्र रुदल राय है. वहीं बोलेरो चालक की पहचान वैशाली के पहाड़पुर निवासी शिवचंद्र राय के पुत्र राजीव राय के रूप में की गई है.
पीपापुल से होकर आये थे अपराधी:
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल से गंगा पार होकर फोरलेन पकड़ कर बख्तियारपुर पहुंचे और वहां से हरनौत आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें