राजगीर (नालंदा) : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय नालंदा भ्रमण के दौरान मंगलवार को राजगीर पहुंचे. साथ मे उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी थीं. जहां उन्होंने राजगीर अतिथिगृह में विश्राम किया. विश्रामोपरांत वे अपने दल-बल के साथ पावापुरी भ्रमण पर सड़क मार्ग से रवाना हुए. राज्यपाल वहीं बुधवार को राजगीर के विभिन्न ऐतिहासिक, पुरातात्विक व प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे. वैसे तो उनका राजगीर
आगमन अनेक बार हुआ है, परंतु उनके इस भ्रमण पर लोगों की निगाहें खास तौर पर लगी है. राज्यपाल रामनाथ कोविंद सर्वप्रथम नालंदा स्थित नव नालंदा महावीर, नालंदा संग्रहालय व प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने के बाद राजगीर अतिथिगृह पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन करने के बाद पुनः पावापुरी स्थित जलमंदिर, शमोशरण मंदिर आदि के भ्रमण के लिए रवाना हो गये. पावापुरी से वापस लौटने के बाद वे राजगीर अतिथिगृह में तरो-ताजा हुए. फिर कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ वे गर्मजल झरनों मे शुमार सप्तधारा व ब्रह्म कुंड स्नान को पहुंचे. इस क्रम में संध्या की बेला में उनके स्नान के वक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से आमलोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. कुंड स्नान के बाद वे पुन: राजगीर अतिथिगृह को लौट गये. बताते चलें कि राज्यपाल बुधवार की प्रात: घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील यात्रा सहित राजगीर के विभिन्न पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए सड़क मार्ग से रवाना होगे. इसकी सभी विभागीय व प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.