(नालंदा) : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एकंगरसराय चौराहे के आस पास से एक बोलेरो गाड़ी से एक देसी राइफल, तीन कारतूस सहित दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में हिलसा डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवक खोदागंज थाने के रुपसपुर खरज्जमा गांव निवासी अब्दुल कयूम के पुत्र जफर इमाम उर्फ कॉलेज एवं हिलसा
थाने के बनवारीपुर गांव निवासी चालक तरुण कुमार को एक देसी राइफल तीन कारतूस के साथ वाहन को जब्त किया गया. श्री भारती ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अन्यत्र कहीं जा रहा था. नक्सली संगठन या आपराधिक संगठनों से इसकी सांठ- गांठ है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है.