25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा में वीरायतन का कार्य सराहनीय : एसपी

राजगीर : आचार्य श्री चंदना श्री जी के 81 वें जन्मदिवस पर वीरायतन में जारी नि:शुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर के छठे दिन कई मरीजों की जांच की गयी. वीरायतन प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि छठे दिन तक कुल 5498 मरीजों की आंख जांच एवं 1047 मरीजों के आंखों में लेस का सफल […]

राजगीर : आचार्य श्री चंदना श्री जी के 81 वें जन्मदिवस पर वीरायतन में जारी नि:शुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर के छठे दिन कई मरीजों की जांच की गयी.

वीरायतन प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि छठे दिन तक कुल 5498 मरीजों की आंख जांच एवं 1047 मरीजों के आंखों में लेस का सफल प्रत्यारोपण किया जा चुका है. वहीं कुल 644 दांत के मरीजों की जांच की गयी है. छठे दिन पहुंचे एसपी कुमार आशीष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर एसपी ने कहा कि मानव सेवा में वीरायतन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान सराहनीय है. वीरायतन जिस तरह से मानव सेवा करती है, यहां आकर सुकून की प्राप्ति होती है. हमलोगों में भी मानवसेवा को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस मौके पर उपाध्याय यशाजी, साध्वी साधना जी, साध्वी रोहिणी जी, प्रबंधक अंजनी कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें