11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा समझें वोट की शक्ति

मुहिम. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किये गये नये वोटर बिहारशरीफ : युवाओं को वोट की शक्ति को समझना होगा. सचे लोकतंत्र की स्थापना और उसकी रक्षा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. बूथों पर जाकर मतदान करना होगा. बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन […]

मुहिम. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किये गये नये वोटर

बिहारशरीफ : युवाओं को वोट की शक्ति को समझना होगा. सचे लोकतंत्र की स्थापना और उसकी रक्षा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. बूथों पर जाकर मतदान करना होगा. बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन कर वोटरों को सम्मानित किया गया. निर्वाचन शाखा के द्वारा स्थानीय श्रम कल्याण के मैदान से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुआ.
इसके बाद कर्पूरी भवन में कार्यक्रम का आयोजन नये वोटरों को सम्मानित किया गया. बेहतर काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी की गयी. नये वोटरों को निर्वाचन शाखा के द्वारा पहचानपत्र भी दिये. इसके साथ ही कई अन्य स्थलों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की शक्ति से ही सत्ता का संचालन होता है. वोटरों को बिना भय और लोभ से वोट देना होगा. तभी सही सरकार बनेगी. उपनिर्वाची पदाधिकारी एलन अरविन्द डीन ने कहा कि वोटरों को शपथ भी दिलायी गयी.
गिरियक. प्रखंड से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली गिरियक प्रखंड के सभी स्कूलों से निकली. रैली गिरियक बाजार का भ्रमण करते हुए डाकबंगला जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. रैली में बीएलओ के साथ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने भी भाग लिया. रैली का नेतृत्व बीडीओ उदय कुमार, सीओ कमला चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद सिंह, बीएओ अरविंद कुमार,जेएसएस राकेश कुमार, प्रखंड संसाधन सेवी विनोद कुमार, बीईओ रविन्द्र कुमार, जीपीएस तरुण कुमार, स्कूल समन्वयक शरद कुमार, अरबिंद कुमार, अवधेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, सुधिर कुमार, प्रिया सिन्हा, बिरेन्द्र राय आदि मौजूद थे.
राजगीर : प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता रैली की निकाली गयी. जिसे अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ साहदेव ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर श्री साहदेव ने कहा कि मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. यह एक महापर्व की भांति है. जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं. अत: मतदान कर राष्ट्र निर्माण के लिए सभी अपनी सहभागिता प्रदान करें. इस अवसर पर लोगों को ईपीक कार्ड का वितरण और मतदान करने के प्रति शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम में बीडीओ आनंद मोहन,सीओ सतीश कुमार, शिक्षकगण, प्रखंड कर्मी और युवा मतदाताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें