खपत 30 करोड़, बिल जमा हो रहा 10 करोड़
Advertisement
खपत के अनुपात में कम हो रहा बिजली बिल जमा
खपत 30 करोड़, बिल जमा हो रहा 10 करोड़ बिहारशरीफ : जिले में बिजली की उपलब्धता बेहतर है, मगर इसी प्रकार की बिजली आगे भी मिलती रहेगी, इस पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता जा रहा है. इससे विभाग की चिंता बढ़ी हुई है, जबकि जिले में करीब 30 करोड़ रुपये की बिजली की खपत हो रही […]
बिहारशरीफ : जिले में बिजली की उपलब्धता बेहतर है, मगर इसी प्रकार की बिजली आगे भी मिलती रहेगी, इस पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता जा रहा है. इससे विभाग की चिंता बढ़ी हुई है, जबकि जिले में करीब 30 करोड़ रुपये की बिजली की खपत हो रही है, जबकि बिजली बिल के रूप में केवल 10 करोड़ रुपये ही जमा हो रहे हैं.
जो बिल जेनरेट हो रहा है, उपभोक्ता उसे भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. मीटर में छेड़छाड़,उसमें बाइपास कर बिजली की चोरी व मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी करने के नये मामले से विभाग की चिंता बढ़ गयी है. विभाग की सतर्कता व निगरानी के बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके शर्मा बताते हैं कि ऐसी स्थिति में जिले में बिजली आपूर्ति में बाधा आ सकती है. जितनी बिजली अभी मिल रही, उसमें कमी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण इस जिले के लोगों को बुस्ट अप होना होगा. लोगों की नकारात्मकता को नकारात्मकता की सोच त्यागनी होगी, तभी बेहतर बिजली सुलभ हो सकेगी. उन्होंने कहा कि मीटर में रिमोट लगाकर जिले में बिजली चोरी करने के नये मामले सामने आने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है.
अधीक्षण अभियंता ने बिजली के वैध उपभोक्ताओं से इस तरह की नकारात्मक सोच वाले लोगों पर नजर रखने एवं उस पर लगाम लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गलत सोच व कार्य का खामियाजा सारे लोगों को भुगतना पड़ सकता है.जहां – कहीं भी बिजली चोरी होने का संदेह हो, विभाग को अविलंब सूचना दें. बिजली कर्मियों के गलत कार्य की सूचना भी विभाग को अविलंब दें. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में बेहतर बिजली आपूर्ति करने का प्रयास विभाग करने में लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement