18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड इंजीनियर को बंधक बना 10 लाख की डकैती

घटना. डकैत ने दो लाइसेंसी गन व एक रिवॉल्वर भी ले गये लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके की घटना बिहारशरीफ : शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में स्थित बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर के घर से शुक्रवार की रात्रि में डकैतों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट […]

घटना. डकैत ने दो लाइसेंसी गन व एक रिवॉल्वर भी ले गये

लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके की घटना
बिहारशरीफ : शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में स्थित बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर के घर से शुक्रवार की रात्रि में डकैतों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती ने उनकी लाइसेंसी दो गन व रिवॉल्वर सहित सोन-चांदी के गहने व कई मोबाइल सेट लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि घर की छत से होकर 10 की संध्या में रहे हथियार बंद डकैत शुक्रवार की देर रात्रि में घर में प्रवेश कर गये और गृहस्वामी बिजली विभाग का रिटायर्ड इंजीनियर देवनंदन प्रसाद को कब्जे में ले लिया. इंजीनियर के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इंजीनियर देवनंदन प्रसाद नागालैंड के बिजली विभाग से रिटायर्ड होने के बाद बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में घर बनाकर रह रहे थे.
डकैतो ने विरोध करने पर इंजीनियर को रॉड से मारकर बुरी तहर जख्मी कर दिया. इस मारपीट में इंजीनियर का सिर फट गया है. डकैतों ने गृहस्वामी का दो लाइसेंसी गन एवं एक रिवॉल्वर के साथ ही घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व कई कीमती मोबाइल भी लेकर भाग गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही लहेरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस को अब तक डकैतों का कोई सुराग नही मिल पाया है. लहेरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीडि़त गृहस्वामी बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार की देर संध्या में जहां जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मानव शृंखला में सफल बनाने के प्रयास में जुटे थे, वहीं मौके की तलाश में रहे बेखौफ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें