राजगीर : मकर संक्रांति मेला के अवसर पर राजगीर में लगाये गये तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन यहां टांगा रेस प्रतियोगिता, दंगल प्रतियोगिता, महिला दंगल प्रतियोगिता एवं एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, मेला संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह एवं दंगल संयोजक साधु शरण यादव ने संयुक्त रूप से किया. विधायक रवि ज्योति ने कहा कि मकर मेला के अवसर पर राजगीर में इस तरह के आयोजन पहली बार देखने को मिल रहा है. पहली बार राजगीर में महिला दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन सर्व धर्म संभाव की तर्ज पर हुआ. रविवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरुष के 40 जोड़ा एवं महिला के दस जोड़ा पहलवानों ने दमखम दिखाया. फाइनल मैच सोमवार को खेला जायेगा. इस मौके पर दंगल संयोजक साधु शरण यादव, उमराव प्रसाद निर्मल, बिरजू राजवंशी, धिरेन्द्र उपाध्याय, रामजी यादव, महेन्द्र यादव, श्रवण यादव, मनतोष कुमार मिश्रा, अशोक कुमार यादव, सूरज यादव, सोनु कुमार यादव, रणवीर कुमार रत्नाकर, मो. हसन अकबर स्टीफन, विजय उपाध्याय, कृष्णा प्रसाद, रमेश पान, अनुपम सहित अन्य मौजूद थे.