शहर के मुख्य मार्गों पर एसपी के नेतृत्व में जांच
Advertisement
हेलमेट घर में छूट गया साहब!
शहर के मुख्य मार्गों पर एसपी के नेतृत्व में जांच बिहारशरीफ : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं सड़कों पर तैनात दिखे. उन्होंने शहर के मुख्य सड़कों पर जांच अभियान चलाकर वाहनों की जांच करायी. इस दौरान बिना हेलमेट के दोपहिये वाहन चलाने वालों व ट्रिपल लोडिंग […]
बिहारशरीफ : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं सड़कों पर तैनात दिखे. उन्होंने शहर के मुख्य सड़कों पर जांच अभियान चलाकर वाहनों की जांच करायी. इस दौरान बिना हेलमेट के दोपहिये वाहन चलाने वालों व ट्रिपल लोडिंग वाले वाहनों को पकड़ा गया. पकड़े गये वाहनों के चालान काटे गये. बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के वाहन सीज कर नगर थाना लाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से वाहन के कागजात, हेलमेट व इंश्योरेंस के पेपर मांगे. जिनके पास उक्त कागजात नहीं पाया गया.
उन वाहनों को जब्त कर लिया गया.
चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. दर्जनों गाड़ियों की लाइन थाने में लग गयी़ वाहन चालक लाइन लगाकर फाइन भरते दिखे. इस अवसर पर मुख्यालय एसडीपीओ निशित प्रिया लेडी सिंघम के रूप में नजर आयी. पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली. 70 से अधिक वाहनों के चालान काटे गये. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले,हेमलेट न पहनने वाले एवं संदिग्ध वाहनों की जांच की गई. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने वाहनों की जांच की. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि वाहन चालक जब घर से निकलते हैं तो मां बाप उनकी कुशलता की दुआ करते हैं. उनकी दुआ पर सभी को खरा उतरना चाहिए. हमेशा बाये चले, जल्दबाजी में भीड़ के समय साइकिल व दोपहिया वाहनों को इधर से उधर न निकालें. वाहन चलाते समय हेमलेट जरूर पहनें. ऐसे में दुर्घटना होने पर आप अपने को सुरक्षित रख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement